scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा के घर आया नया मेहमान, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दी खबर

प्रियंका के पास पहले से ही दो डॉग जीनो और डायना थे और अब उन्होंने पांडा को अडॉप्ट कर लिया है. प्रियंका ने निक और अपने सभी डॉग्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारी नई फैमिली फोटो. पांडा.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जिंदगी में एक नया मेहमान आ गया है. ये नया मेहमान कोई और नहीं बल्कि उनका नया रेस्क्यू डॉग पांडा है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा का परिवार अब और बड़ा हो गया है और इसमें और डॉगी का स्वागत किया गया है. प्रियंका और निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पांडा का फोटो शेयर कर इस बात की खबर दी है.

प्रियंका-निक के परिवार में आया नया मेहमान

प्रियंका के पास पहले से ही दो डॉग जीनो और डायना थे और अब उन्होंने पांडा को अडॉप्ट कर लिया है. प्रियंका ने निक और अपने सभी डॉग्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारी नई फैमिली फोटो. पांडा. हमने इस छुटकू को (जो ज्यादा दिनों तक छुटकू नहीं रहेगा) कुछ हफ्ते पहले गोद लिया था. हमें ठीक से नहीं पता लेकिन लगता है कि ये हस्की और ऑस्ट्रलियन शेपर्ड का मिक्स है. उनकी आंखे तो देखो. और कान भी!!!

Advertisement

View this post on Instagram

Our new family portrait! Welcome to the family, Panda! We adopted this little rescue (soon he won’t be so little) just a few weeks ago. We can’t be sure but he seems to be a Husky Australian Shepard mix.... and those eyes... and the ears!!! ❤️😍❤️🐼❤️🐶   BTW @diariesofdiana wasn’t around for our little photoshoot, but we couldn’t leave our #1 girl out...so...we made it work! 😂  😉 @ginothegerman @pandathepunk    @nickjonas @hollywood_huskies

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका की इस फोटो में उनकी डॉग डायना काफी अटपटी सी लग रही है. इस बारे में प्रियंका ने बताया कि फोटोशूट के लिए डायना उनके पास नहीं थीं, तो उन्होंने अपने फैमिली फोटो के लिए डायना की फोटो को एडिट करवा लिया. इसके जवाब में निक जोनस के बड़े भाई केविन ने कमेंट्स में कहा- डायना को अच्छा एडिट करवाया है.

View this post on Instagram

Welcome to the family Panda! Panda is a Husky Australian Shepard mix rescue and we’re already in love ❤️ @pandathepunk @ginothegerman @diariesofdiana @priyankachopra @hollywood_huskies

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज

Advertisement

अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, घर जाने की खबर पर जताई खुशी

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पास तीन डॉग है. पहली है डायना, जिसे प्रियंका ने बजफीड अमेरिका के क्विज के दौरान अडॉप्ट किया था. दूसरा जर्मन शेपर्ड डॉग जीनो जिसे प्रियंका अपने पति निक जोनस के 26वें बर्थडे गिफ्ट के तौर पर लाई थीं. और अब पांडा, जिसे हाल ही में गोद लिया गया है. माना जा रहा है कि प्रियंका और निक ने पांडा को हॉलीवुड हस्कीज से अडॉप्ट किया है. ये आर्गेनाईजेशन हस्की और मिक्स ब्रीद के हस्की डॉग्स को बचाने का काम करती है. आर्गेनाईजेशन को प्रियंका ने अपने पोस्ट में टैग भी किया है.

Advertisement
Advertisement