scorecardresearch
 

निक संग शादी के बाद लंबी छुट्टी पर प्र‍ियंका, क्या प्लान है हनीमून?

प्र‍ियंका चोपड़ा दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी के ब‍िजी शेड्यूल के बाद छुट्टियों पर जाने वाली हैं. क्या ये छुट्टियां हनीमून के लिए हैं.

Advertisement
X
प्र‍ियंका-न‍िक
प्र‍ियंका-न‍िक

Advertisement

प्र‍ियंका चोपड़ा इन द‍िनों शादी की तैयार‍ियों में ब‍िजी हैं. द‍िसंबर के पहले हफ्ते में न‍िक जोनस के साथ प्र‍ियंका शादी करने जा रही हैं. लेकिन शादी के बाद प्र‍ियंका का हनीमून प्लान क्या है, इस पर अब तक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि शादी के बाद प्रियंका की लंबी छुट्टियों के आधार पर उनके हनीमून पर जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. 

डेक्कन क्रोन‍िकल की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक प्र‍ियंका शादी के बाद लंबी छुट्टी पर हैं. वैसे "पीसी" शादी के एक द‍िन पहले तक अपनी फिल्म "द स्काई इज प‍िंक" के सेट पर काम करते नजर आने वाली हैं. शादी के बाद 17 दिसंबर को इस फिल्म के सेट पर प्र‍ियंका की वापसी होगी. हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया है कि प्रियंका की ये छुट्टी शादी के बाद होने वाली रिसेप्शन पार्टियों के लिए है या हनीमून के लिए.

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक प्रियंका और निक की शादी की तारीख 2 और 3 द‍िसंबर है. शादी के बाद प्रियंका ने दो र‍िसेप्शन प्लान किए हैं. पहला र‍िसेप्शन मुंबई और दूसरा द‍िल्ली में होगा. शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से होगी.

प्र‍ियंका की शादी का ये है शाही इंतजाम

प्रियंका और निक जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी कर सकते हैं. खबर है कि दोनों हेलिकॉप्टर से वेडिंग प्लेस तक पहुंचेंगे. यहां एक हैलीपैड बनाया जाएगा. मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विसेस ने इस खबर की पुष्ट‍ि की है. सूत्रों का यह भी कहना है 29 नवंबर और 3 दिसंबर के लिए एक हेलीकॉप्टर बुक किया गया है. ये 29 नवंबर को उदयपुर से सीधे जोधपुर के उम्मेद पैलेस लैंड करेगा. फिर 3 द‍िसंबर को इसकी वापसी होगी.

दुल्हन की तरह तैयार प्र‍ियंका का बंगला

उधर, शादी से पहले प्र‍ियंका के मुंबई वाले घर पर खास सजावट की गई है. पूरे घर को लाइट्स से सजाया गया है. ये साल बॉलीवुड में शादियों के लिए भी जाना जाएगा. 

Advertisement
Advertisement