प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस का प्यार किसी से नहीं छिपा है. दोनों समय समय पर एक दूसरे से प्यार का इजहार करते रहते हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे को प्यार से क्या बुलाते होंगे, क्या कभी इस बात का अंदाजा लगाया है. दरअसल, हाल ही में निक ने प्रियंका के साथ एक सेल्फी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी जिसमें लिखा था मिसिंग यू. इसपर जवाब देते हुए प्रियंका ने निक को प्यार से बाबू कहकर बुलाया था.
पत्नी प्रियंका से दूर निक जोनस ने अपनी और प्रियंका की एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था 'मिसिंग यू'. निक के इस दो शब्द वाली सेल्फी ने प्रियंका के साथ-साथ उनके फैंस का भी दिल जीत लिया है. इसपर जवाब देते हुए प्रियंका ने लिखा 'बाबू आई हैव सो मच फोमो, मिस यू टू.' जी हां, सही पढ़ा. प्रियंका ने 'बाबू' शब्द का इस्तेमाल निक के लिए किया है.
बता दें कि इन दिनों प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग के लिए भारत में हैं. यही कारण है कि निक उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं. फिलहाल निक और प्रियंका दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त हैं. पिछली बार दोनों को जोनस ब्रदर्स डॉक्यूमेंट्री शूट के दौरान साथ देखा गया था. 'द स्काई इज पिंक' फिल्म के बाद प्रियंका एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. वहीं निक ने हाल ही में अपने नए स्टूडियो हैपिनेस बिगिन्स को रिलीज किया है.