प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की फोटोज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो चुका हैं. प्रियंका ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. तस्वीरों में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनकी क्रिश्चियन वेडिंग का एक वीडियो भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में निक प्रियंका को दुलहन के लिबास में देखकर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
प्रियंका को ब्राइडल लुक में सजी-धजी अपनी ओर आते हुए देख कर निक जोनस काफी भावुक हो जाते हैं. वो अपने प्रियंका को दुल्हन के जोड़े में देखकर रोने लगते हैं. वीडियो में वो हाथ से आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं. ये पल बहुत ही इमोशनल कर देने वाला है.
View this post on Instagram
प्रियंका का ब्राइडल गाउन राल्फ लॉरेन के डिजाइन किया है. उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग में हैंड एम्ब्रॉयडेड फ्लोरल गाउन पहना हैं. उनके इस वेडिंग गाउन की एम्ब्रॉयरी में 1826 घंटे लगे हैं. प्रियंका के हाई नेक कॉलर, फुल लॉन्ग स्लीव गाउन में 23 लाख सीक्वेंस से कारीगरी की गई हैं. उनके गाउन का वेल 75 फीट लंबा हैं. इस गाउन का लुक ट्रांसपेरेंट है.
बता दें कि मंगलवार को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के बाद पहला रिसेप्शन दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित किया गया है. रिसेप्शन में दोनों रॉयल लुक में नजर आए. रिसेप्शन में परिवार वाले और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए हैं. फोटोज में जहां प्रियंका ट्रेडिशनल लुक में हैं वहीं निक जेंटलमैन अवतार में नजर आए. इनके रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शिरकरत की है.