scorecardresearch
 

प्रियंका-निक की शादी: मेहमानों के स्वागत में दिया जा रहा ये तोहफा

प्रियंका और निक की शादी में शामिल होने के लिए मेहमान राजस्थान के जोधपुर पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज संगीत की रस्म है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (फाइल फोटो)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (फाइल फोटो)

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की रस्में राजस्थान में शुरू हो गई हैं. 30 नवंबर यानी आज के दिन संगीत का आयोजन है. 2 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि दोनों की शादी की डेट्स को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शादी 1 दिसंबर को होगी. दोनों परिवार और चुनिंदा रिश्तेदारों के साथ जोधपुर पहुंच चुके हैं. शादी उम्मेद भवन में होगी. प्रियंका और निक की शादी में मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी है.

हाल ही में गेस्ट के लिए आई "वेलकम गुडीज" का वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये देखने में बेहद सुंदर हैं. इनकी पैकिंग भी बहुत अच्छे तरीके से की गई है. व्हाइट कलर पेपर से इन्हें रैप किया गया है. इस पर प्रियंका और निक के नाम का पहला अक्षर "एनपी" लिखा हुआ है.

Advertisement

View this post on Instagram

@Regran_ed from @pc_globaldomination1 - 🤗🤗🤗 SWIPE ⬅️ #NickyankaWedding . . . Via @mitali_bmbjewels #PriyankaChopra #NickJonas #PriyankaWedsNick #NickPriyankaWedding #NickWedsPriyanka #Priyanka #PeeCee #Bollywood #FamilyJonas #PriyankaNickWedding #Hollywood #MissWorld2000 #PriyankaNickEngagement #Queen #PiggyChops #Nickyanka #Prick #Niyanka #NickyankaEngagement #love #NP #pcglobaldomination1 #TheSkyIsPink #Priyonce @pc_globaldomination1 #queenofbollywood #jiju #desigirl #lovebirds

A post shared by Priyanka's bridesmaid 👰 (@piggychops780) on

खबरों के मुताबिक, 'निकयंका' की कॉकटेल पार्टी के लिए बैंड का इंतजाम भी किया गया है. कॉकटेल पार्टी में "सनम" बैंड परफॉर्म कर सकता है. सनम बैंड काफी मशहूर है. पार्टी को और मनोरंजक बनाने के लिए इस बैंड को चुना गया है. जोधपुर के उम्मेद भवन को खास तौर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है. 

बग्घी पर सवार होकर वेडिंग प्लेस तक पहुंचेंगे निक

2 दिसंबर को उम्मेद भवन में दोनों सात फेरे लेंगे. यह शादी पारंपरिक हिंदू और क्रिश्चयन रीति रिवाजों से होगी. खबरों के मुताबिक, निक जोनस शादी में रॉयल लुक में नजर आएंगे. वे तलवार और पगड़ी पहनेंगे और अपनी दुल्हन प्रियंका को लेने बग्घी पर आएंगे. कुछ और रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि दोनों 1 दिसंबर को ही सात फेरे लेंगे. हालांकि शादी की तारीख अभी तक आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं हैं.

Advertisement

करीबी रिश्तेदार और दोस्त होंगे शादी में शामिल

निकयंका की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे. 80 लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न होगी. इसके बाद दो रिसेप्शन भी होंगे. पहला रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में है जबकि दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में है. दिल्ली वाले रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी खबरें आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement