प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी ट्रेंडिग टॉपिक बनी हुई है. शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं. रस्मों के बीच एक खास इवेंट का भी आयोजन किया गया है. वर और वधु पक्ष के बीच क्रिकेट मैच होगा.
डीएनए की खबर के मुताबिक, शनिवार को दुल्हन और दूल्हे के परिवार के बीच एक क्रिकेट मैच खेला जाएगा. 'P'और 'N' नाम की दो टीमें बनाई जाएंगी. मैच के दौरान कपल कैमियो रोल में नजर आएगा.
मेहमानों को प्रियंका की शादी में मानने होंगे ये नियम
इस शाही शादी में मेहमानों और वर्कर्स के लिए खास नियम व शर्तें रखी गई हैं. मेहमान अपने साथ कैमरे वाले मोबाइल फोन लेकर वेन्यू पर नहीं जा सकेंगे. उनका फोन लेकर उन्हें एक टोकन नंबर दिया जाएगा, जिसके आधार पर वे शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद अपना फोन वापस ले सकेंगे. शादी के दौरान मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला मोबाइल फोन दिया जाएगा, जिसे वे पूरे समय इस्तेमाल कर सकते हैं.
संगीत सेरेमनी में शामिल हुए मुकेश अंबानी
बता दें कि शुक्रवार संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ. प्रियंका की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी भी सपरिवार पहुंचे. वे अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत और बेटी ईशा संग एयरपोर्ट पर नजर आए. प्रियंका की संगीत सेरेमनी के लिए उम्मेद पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया. संगीत सेरेमनी की थीम राजस्थानी रखी गई.
प्रियंका के मेहमानों की लिस्ट में देसी और विदेशी दोनों मेहमान शामिल हैं. सबसे पहले शुक्रवार को सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता अपने बेटे आहिल को लेकर जोधपुर पहुंचीं. इसके बाद जाने-माने मेकअप मैन मिकी कॉन्ट्रैक्टर भी जोधपुर पहुंचे. मानसी स्कोट के साथ उनकी टीम भी आई है, जो इस शादी में परफॉर्म करेंगी.
शादी की बात करें तो 2 दिसंबर, 2018 को दोनों कलाकार एक दूसरे के हो जाएंगे. प्रियंका-निक क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों से शादी करेंगे. हालांकि, शादी की डेट्स पर सस्पेंस बना हुआ है.