प्रियंका चोपड़ा भले ही ग्लोबल स्टार बन गई हों लेकिन वे आज भी वे हिंदुस्तानी मूल्यों और संस्कृति पर गर्व करती है. हाल ही में वैनिटी फेयर मैगजीन ने प्रियंका और उनके पति निक जोनस को साल 2019 के बेस्ट ड्रेस्ड लोगों की लिस्ट में चुना था. वैनिटी फेयर को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने अपनी शादी, अपनी जिंदगी की सबसे अनमोल दो चीजों और अपने पिता के दिए तोहफे के बारे में बात की.
उन्होंने बताया कि उनका मंगलसूत्र और उनके पिता अशोक चोपड़ा द्वारा उन्हें तोहफे में दी गई एक हीरे की अंगूठी, वो दो चीजें हैं, जो उनके लिए बेहद अनमोल हैं. अपनी सबसे कीमती चीजों के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, 'मेरी सबसे कीमती चीज मेरा मंगलसूत्र है. ये दरअसल एक नेकलेस होता है जिसे दूल्हा अपनी दुल्हन के गले में शादी के दौरान पहनाता है. इसके अलावा एक हीरे की अंगूठी भी मेरे लिए बेहद कीमती है क्योंकि ये मेरे पिता ने मुझे दी थी.'
इसके अलावा प्रियंका ने ये भी बताया कि वे हमेशा अपने साथ सोने के सिक्के रखती हैं, जो उन्हें उनके पिता से बतौर गुड लक चार्म मिले थे.
View this post on Instagram
It’s here!! Go watch go watch! Link in bio☝🏼 #JustOneThing @youtube
View this post on Instagram
प्रियंका के खूबसूरत मंगलसूत्र की बात करें तो ये चार अनकट डायमंड्स से बना पेन्डेंट हैं. इस मांगसूत्र के सेंटर में आंसू की शेप का डायमंड लगा हुआ है. बाकी मंगलसूत्रों से अलग इसमें पेन्डेंट के आसपास और चेन में कुछ मोती लगे हुए हैं. प्रियंका के मंगलसूत्र को फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने बनाया था. सब्यसाची ने ही प्रियंका की हिन्दू रीति-रिवाज से हुई शादी के कपड़ों को तैयार किया था.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की दूसरी सबसे कीमती चीज यानी उनकी डायमंड रिंग, उन्हें उनके पिता अशोक चोपड़ा ने दी थी. अशोक चोपड़ा का निधन साल 2013 में कैंसर से हुआ था. उनकी दी गई अंगूठी में 7 कैरेट का हीरा जड़ा हुआ है. प्रियंका ने कुछ समय पहले दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने जब उन्हें ये अंगूठी दी थी, तो कहा था कि जो भी प्रियंका से शादी करना चाहता है उसे उन्हें इससे बड़ी अंगूठी देनी होगी. निक जोनस ने टिफनी एंड को. कंपनी की डायमंड रिंग प्रियंका को देकर उनके पिता की रिंग को टक्कर देने की कोशिश की.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. प्रियंका फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ हैं. ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी. इसके अलावा प्रियंका, हॉलीवुड एक्ट्रेस मिंडी कलिंग के साथ कॉमेडी फिल्म कर रही हैं.