प्रियंका चोपड़ा जल्द दी अमेरिका में एक टीवी शो करने जा रही हैं. लेकिन शो की शुरुआत से ठीक पहले प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें रंगभेद का शिकार होने की वजह से अमेरिका छोड़ना पड़ा था.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'जब मैं 12 साल की थी तो अमेरिका में स्कूली पढ़ाई के लिए आई थी. लेकिन अमेरिका में लोगों की रंगभेदी टिप्पणियों की वजह से मुझे यहां से भारत लौटना पड़ा.' प्रियंका ने कहा कि उन्होंने जिंदगी में बहुत नस्लभेद सहा है.
प्रियंका ने बताया कि जब वो स्कूल में पढ़ती थीं तो सब उन्हें ब्राउनी कहकर बुलाते थे. प्रियंका ने बताया, 'वो कहते हैं कि हम भारतीय सिर हिलाकर बात करते हैं. हमारा मजाक उड़ाया जाता है. हम घर पर जो खाना बनाते हैं, उस खाने की महक का मजाक उड़ाया जाता है. इन्ही तानो से तंग आकर मैंने अमेरीका छोड़ा और भारत आ गई.'
प्रियंका अमेरिका में करीब दो साल रही हैं. प्रियंका अमेरिका में एक हॉलीवुड प्रोडक्शन का हिस्सा हैं. प्रियंका के मुताबिक, उन्हें अमेरिका में अब बदलाव दिखता है.