प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा बीते दिनों अंबानी परिवार के गणपति पूजा में शरीक हुए थे. इस दौरान वो साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग नजर आए. दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद ऐसी खबरें आने लगी थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भाई के नीलम संग रिलेशन पर अपनी राय रखी.
मुंबई मिरर से बातचीत में प्रियंका ने कहा- 'मैं दूसरों की लाइफ के बारे में बात नहीं करूंगी क्योंकि वो मेरा मेटर नहीं हैं. ये उसकी पर्सनल लाइफ है. आपको सिद्धार्थ से ही पूछना चाहिए जब भी आप उससे मिले.'
बता दें कि कुछ समय पहले अपनी सगाई टूटने को लेकर सिद्धार्थ काफी चर्चा में थे. दरअसल, सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड इशिता संग सगाई हुई थी. लेकिन उनकी सगाई ज्यादा दिन नहीं चली. कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए. सगाई क्यों टूटी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई.
View this post on Instagram
#Day2 Breezing through interviews for #TheSkyIsPink in @jonathansimkhai. In theatres Oct 11!
View this post on Instagram
Here we go... team #TheSkyIsPink! This is how we roll! In theatres Oct 11!
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने बॉलीवुड कमबैक को लेकर भी चर्चा में है. प्रियंका जल्द ही सोनाली बोस के निर्देशन में बनीं फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. प्रियंका इन दिनों मुंबई में ही हैं. वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में उनके अलावा जायरा वसीम, रोहित शरफ और फरहान अख्तर भी अहम रोल में हैं. द स्काई इज पिंक सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.