scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने दी सरोज खान को श्रद्धांजल‍ि, कहा- मेरे लिए वे एक संस्थान

माधुरी दीक्ष‍ित, अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक कई सेलेब्स ने सरोज खान संग अपने बीते दिनों को याद कर उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट कर सरोज खान के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर तमाम बॉलीवुड हस्त‍ियों ने उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी. माधुरी दीक्ष‍ित, अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक कई सेलेब्स ने सरोज खान संग अपने बीते दिनों को याद कर उन्हें साझा किया है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट कर सरोज खान के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.

प्रियंका ने लिखा- 'जब अग्न‍िपथ में उन्होंने मुझे कोरियोग्राफ किया था तो मेरे कई टीनेज सपने सच हो गए थे. टास्क मास्टर, परफेक्शन‍िस्ट, इनोवेटर, ट्रेंडसेटर, जीनियस...सरोज जी कई लोगों के लिए बहुत कुछ थीं. मेरे लिए वे हमेशा एक संस्थान रहेंगी जो डांस‍िंग एरा को ढेर सारी भावनाओं और जुनून के साथ पर‍िभाष‍ित करती हैं. गुन गुन गुना रे...स्वर्ग भी आपके इशारों पर नाचे मास्टर जी... '. अग्न‍िपथ के गाने 'गुन गुन गुना रे' में प्रियंका का डांस वाकई काबिले तारीफ है. हो भी कयों ना, सरोज खान जैसी दिग्गज कोरियोग्राफर ने उन्हें क्लास जो दी थी.

Advertisement

बता दें सरोज खान का निधन शुक्रवार को मुंबई के अस्पताल में कार्ड‍ियक अरेस्ट से हो गया. वे 71 वर्ष की थीं. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती भी किया गया था. हालांकि खबरों के मुताबिक उनकी सेहत में सुधार होने की खबर थी. अब उनका यूं अचानक दुनिया को अलव‍िदा कह देना शॉक‍िंग है.

View this post on Instagram

❀ @priyankachopra here was just fabulous! She’s too beautiful & i loveee her dance 🔥❤️👏🏼 Agneepath - Gun Gun Guna #Agneepath #GunGunGuna #GunGunGunaRe #PriyankaChopra #Priyanka #HrithikRoshan #Bollywood

A post shared by BOLLYWOOD ✨ (@bollyashiq) on

जब अनुपम खेर के डांस को देख बोलीं सरोज खान-आप मेरे प्रोफेशन की वाट लगा सकते हैं

हिना खान ने घर पर फेस मास्क बना पापा पर किया एक्सपेरिमेंट, Video

अमिताभ-अनुपम ने सरोज खान संग साझा किए किस्से

कई सेलिब्रिटीज ने उनके साथ अपने वर्क एक्सपीरियंस को शेयर किया है. अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट कर लिखा था कि सरोज खान जब अपने श‍िष्य से खुश होती थीं तो उन्हें वह एक रुपये का सिक्का देती थीं. यह सिक्का वे शगुन के तौर पर दिया करती थीं. वहीं अनुपम खेर ने भी सरोज खान के साथ हुए किस्से का जिक्र कर उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी.

Advertisement
Advertisement