प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी भतीजी कृष्णा के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं. यलो कलर का स्विमसूट पहने और काला चश्मा लगाए नीले पानी में प्रियंका अपनी भतीजी को एंटरटेन कर रही हैं. उनकी भतीची पूल ट्यूब पहने काफी खुश नजर आ रही हैं. फोटो को 12 घंटे के भीतर 7 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.
THROWBACK: प्रीति ने शाहरुख-प्रियंका के साथ शेयर की तस्वीर
यह तस्वीर कैलिफोर्निया के बेवर्ले हिल्स की है. प्रियंका हाल ही में बांग्लादेश के एक रिफ्यूजी कैंप में पहुंची थीं. यहां उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों से मुलाकात की. वर्क फ्रंट की बात करें तो क्वांटिको का तीसरा सीजन इस शो का आखिरी सीजन होगा. इसके बाद एबीसी चैनल पर इसका प्रसारण बंद कर दिया जाएगा. हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो प्रियंका बेवॉच के बाद अब 2 और हॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
Meanwhile...masi and baby...@sky.krishna best hugs ever @divya_jyoti
विशेष: रोहिंग्या कैंप से प्रियंका चोपड़ा की ये अपील
जहां तक बात है प्रियंका के हिंदी सिनेमा में काम करने की तो वह जल्द ही फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभाएंगी. 'भारत' से प्रियंका लंबे वक्त बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.