प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों कैरेबियन में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं. फोटो में कपल क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं. ये फोटो प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में कपल रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- And then.. there was only him... 😍. बता दें, प्रियंका-निक 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए थे. कपल की रॉयल वेडिंग 2018 की चर्चित शादियों में एक थी. इसके अलावा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें प्रियंका समंदर किनारे झूला झूल रही हैं. निक उनका वीडियो बना रहे हैं. पहली बार प्रियंका का ऐसा अंदाज देखने को मिल रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक इंटरनेशनल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका के लिए कैरेबियन में हनीमून पूरी तरह से सरप्राइज था. सूत्रों ने वेबसाइट को बताया कि प्रियंका को कैरेबियन ट्रिप के बारे में कुछ नहीं पता था. इस वैकेशन को निक ने प्लान किया था. इसलिए प्रियंका के लिए ये सरप्राइज था. प्रियंका को ये तो पता था कि ये हनीमून ट्रिप है लेकिन कहा है कौनसी जगह है इससे वो पूरी तरह अनजान थीं.
हाल ही में प्रियंका से निक को 3 शब्दों में जाहिर करने के पूछा गया तो उन्होंने तीन शब्द बताए. प्रियंका ने कहा- निक पति, शांत और बहुत ज्यादा प्यार करने वाला. हम दोनों ही काम को लेकर बहुत ज्यादा पैशिनेट हैं. हम दोनों ही अपने काम को प्यार करते हैं.