प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों सलमान खान स्टारर फिल्म भारत छोड़ दी थी. इसका कोई पुख्ता कारण तो सामने नहीं आया, लेकिन यही कहा गया कि उन्होंने अपनी एक हॉलीवुड फिल्म और बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी के कारण ऐसा किया है. इसके बाद माना गया कि सलमान और प्रियंका के बीच खटास आ गई है.
अब खबर है कि प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म पोस्टपोन हो गई है. दूसरी ओर सलमान की नाराजगी भी वे सहन नहीं कर पा रहीं. उन्होंने सलमान को खुश करने के लिए उनके बैनर की उस फिल्म की तारीफ का रास्ता चुना, जिससे वे अपने जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. दूसरी ओर सलमान खान यह साफ कह चुके हैं कि प्रियंका ने उनसे सच छिपाया इसीलिए यह सब हुआ.
कटरीना-जैकलीन के बाद अब 'भारत' के लिए आया इस एक्ट्रेस का नाम
Welcome to the movies my friend @aaysharma... From the looks of this trailer, you’re gonna make quite the debut! All the best @Warina_Hussain and lots of love to the #Loveratri team https://t.co/jFS0sIdk8x
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 9, 2018
बता दें, फिल्म भारत के जरिए सलमान-प्रियंका करीब एक दशक बाद साथ काम करने जा रहे थे. लेकिन प्रियंका ने फिल्म से किनारा कर लिया. प्रियंका के प्रोजेक्ट छोड़ने की जानकारी अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर दी थी.
कटरीना-जैकलीन के बाद अब 'भारत' के लिए आया इस एक्ट्रेस का नाम
उन्होंने लिखा था, "हां, प्रियंका चोपड़ा अब 'भारत' का हिस्सा नहीं हैं. उनके ऐसा करने की वजह काफी स्पेशल है. प्रियंका ने हमें अपना फैसला बहुत कम समय में बताया है और हम उनके लिए काफी खुश हैं. 'टीम भारत' प्रियंका चोपड़ा को बहुत सारा प्यार और उनके लिए खुशियों की दुआ करते हैं.''