बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली वेब सीरीज द व्हाइट टाइगर की शूटिंग में बिजी हैं. प्रियंका चोपड़ा द व्हाइट टाइगर की शूटिंग के लिए देश की राजधानी दिल्ली में पहुंची हैं. प्रियंका शूटिंग के साथ दिल्ली के खाने को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, मेरे डेजर्ट में कैश, अब ये दौलत की पहली चाट है. प्रियंका चोपड़ा की इस तस्वीर को उनके को-स्टार राजकुमार राव ने क्लिक किया है.
View this post on Instagram
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी चिंता जताई थी. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था- द व्हाइट टाइगर के शूट के दिन. इस शहर में फिलहाल शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इन हालातों में यहां रह कैसे रहे हैं. शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क जैसी सुविधा है. गरीबों और बेघरों के लिए दुआ करें. सभी लोग अपना ध्यान रखें.
पिछले साल भी प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक के लिए दिल्ली में शूटिंग करने आई थीं. उस समय भी उन्होंने प्रदूषण के बारे में बात करते हुए अपने को-एक्टर फरहान अख्तर के साथ मास्क पहने एक फोटो पोस्ट की थी.
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की वेब सीरीज द व्हाइट टाइगर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. द व्हाइट टाइगर अरविंद अडिग की पहली नोवेल है. इस नोवेल को 2008 में मैन बुकर प्राइज से नवाजा गया था. द व्हाइट टाइगर वेब सीरीज में आदर्श गौरव भी नजर आएंगे.