प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की वैलनटाइंस डे पर रिलीज हो रही फिल्म ‘गुंडे’ का नया गाना रिलीज हुआ है. इसके बोल हैं, तूने मारी एंट्रियां और दिल में बाजी घंटियां. इस गाने को म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी, केके, नीति मोहन और बप्पी लहरी ने गाया है.गाने के बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने और संगीत है सोहेल सेन का.
फिल्म गुंडे 1970 के दशक के कोलकाता को दिखाती है. जहां दो दोस्त बिक्रम और बाला रहते हैं, जो मुफलिसी से जिंदगी की शुरुआत करते हैं और फिर उनका शहर पर माफिया राज कायम हो जाता है. फिल्म कोयले की कालाबाजारी पर केंद्रित है. इसमें इरफान ने पुलिस वाले का रोल निभाया है. इसे डायरेक्ट किया है ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ बनाने वाले अली अब्बास जफर ने. यह यशराज बैनर की फिल्म है.
‘तूने मारी एंट्रीयां, दिल में बाजी घंटियां’ देखने के लिए क्लिक करें