शोनाली बोस की फिल्म के साथ बॉलीवुड में तीन साल बाद वापसी करने वाली प्रियंका चोपड़ा अपने नए प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली में शूट कर रही थीं. राजकुमार राव के साथ दिल्ली में फिल्म दि व्हाइट टाइगर के शूट के दौरान दिल्ली की हवा को लेकर उन्होंने पोस्ट भी शेयर किया था और अपने फेस को मास्क के साथ कवर करते हुए उन्होंने कहा था कि दिल्ली में शूट करना काफी मुश्किल है और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग ऐसी परिस्थितियों में कैसे जी रहे हैं. हमारे पास एयर प्युरीफायर्स और मास्क हैं. मैं बेघर लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं. प्लीज सभी अपना ध्यान रखें.
मुंबई पहुंचकर राहत महसूस कर रही हैं प्रियंका
दिल्ली की हवा पर बयान देने के बाद प्रियंका को ट्रोल भी किया गया था. हालांकि दिल्ली में शूट निपटाने के बाद प्रियंका वापस मुंबई लौट आई हैं और उन्होंने एक पोस्ट के सहारे साफ किया है कि वे बेहतर पर्यावरण में कितनी राहत महसूस कर रही हैं. उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट से एक तस्वीर शेयर की है और मुंबई के नीले आसमान को लेकर बात कही है. उन्होंने अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, दिल्ली में शूटिंग करने के बाद नीले आसमान को देख कर बेहद खुश हूं.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि प्रियंका ने दिल्ली में शूटिंग के दौरान अपनी फैमिली से भी मुलाकात की थी और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक हैप्पी फैमिली तस्वीर भी शेयर की थी. हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका ने 144 करोड़ रुपये की जगह खरीदी है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने 2,000 स्क्वायर फुट की जगह खरीदी है. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका कुछ समय पहले फरहान अख्तर, जायरा वसीम जैसे सितारों के साथ फिल्म दि स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. वे इसके अलावा राजकुमार राव के साथ द व्हाइट टाइगर की शूटिंग में व्यस्त हैं.