ट्विटर पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर एक करोड़ तीस लाख हो गई है और इसका जश्न उन्होंने फ्लोरिडा के बोका रैटन के समुद्र तट पर मनाया, जहां वह फिल्म 'बेवॉच' की शूटिंग कर रही हैं.
33 साल की प्रियंका चोपड़ा ने अपने सारे फैन्स को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स के बढ़ने का यह सिलसिला जारी रहेगा. प्रियंका ने पोस्ट किया 1 करोड़ 30 लाख....मुबारक. उम्मीद है यह सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने ट्विटर इस खुशी को जाहिर करने के लिए बीच पर शूट किया गया एक शानदार वीडियो भी शेयर किया.
13 million and counting...Blessed! Here's to continuing our mad, crazy ride! xoxo pic.twitter.com/tFLO7lxgWD
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 4, 2016
पूर्व मिस वर्ल्ड रही प्रियंका ने पिछले साल एबीसी के शो 'क्वांटिको' में शानदार अभिनय कर इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान दर्ज करवाई है. प्रियंका फिल्म 'बेवॉच' में लीड विलेन की भूमिका निभा रही हैं. हाल ही उन्होंने ऑस्कर समारोह में अपनी शानदार उपस्थिति से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई.