scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा को याद आया तिनका तिनका सॉन्ग, शेयर की फोटो

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया था, जिसमें से एक थी करम. इस फिल्म से प्रियंका का तिनका तिनका बेहद फेमस हुआ था, जिसे उन्होंने फिल्म में तो नहीं लेकिन अन्य मौकों पर काफी बार गुनगुनाया.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा को लॉकडाउन में बीते दिनों की याद आ रही है. वे इन दिनों पति निक जोनस के साथ लॉस एंजलिस में हैं और अपने बीते बॉलीवुड के दिनों को याद कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया था, जिसमें से एक थी करम. इस फिल्म से प्रियंका का तिनका तिनका बेहद फेमस हुआ था, जिसे उन्होंने फिल्म में तो नहीं लेकिन अन्य मौकों पर काफी बार गुनगुनाया.

प्रियंका को याद आए बॉलीवुड के पुराने दिन

अब प्रियंका चोपड़ा को इस गाने की याद आई है. प्रियंका ने तिनका तिनका गाने का एक वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को इसके बारे में बताया है. उन्होंने लिखा, 'तिनका तिनका मेरी कुछ शुरूआती फिल्मों में से एक करम का गाना है. ये फिल्म 2005 में आई थी. जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दूं कि हिंदी फिल्मों में एक्टर्स के लिए सिंगर्स प्लेबैक सिंगिंग करते हैं. मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे कई बेहतरीन सिंगर्स ने अपनी आवाज दी.'

Advertisement

View this post on Instagram

‘Tinka Tinka’ is a song from one of my earlier films Karam (Deed). It released 2005. For those who might not know, Hindi films use playback singers for most actors and I’ve had the fortune to have some amazing singers lend their voice to my films over the years. But when this song was released, most thought it was me...But in fact it was the voice of one of my favorite singers @alishachinaiofficial... she complimented my tone so well. Thank you Alisha!! .. so this Thursday.... #TBT @sanjayfgupta @thejohnabraham

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने आगे लिखा, 'लेकिन जब ये गाना आया तो लोगों को लगा कि इसे मैंने ही गाया है. लेकिन असल में इस गाने को मेरी फेवरेट सिंगर्स में से एक अलीशा चिनॉय ने गाया था. उन्होंने मेरी टोन को बखूबी कॉम्प्लीमेंट किया. थैंक यूं अलीशा. तो इस गुरूवार... #TBT'

पटियाला बेब्स फेम अनिरुद्ध दवे हुए लॉकडाउन से परेशान, ट्वीट कर मांगा काम

पाताललोक में जयदीप की एक्टिंग से खुश हुईं बबीता फोगाट, कही ये बात

बता दें कि फिल्म करम में प्रियंका चोपड़ा के साथ जॉन अब्राहम ने काम किया था. इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था. तिनका तिनका गाना अपने समय में बेहद पॉपुलर हुए था और प्रियंका को काफी हद तक इससे भी पहचान मिली थी.

Advertisement
Advertisement