बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को ब्रिटेन के वीकली न्यूजपेपर 'ईस्टर्न आई' ने दुनिया की सबसे सेक्सी एशियन वुमन चुना गया है. अखबार ने कुल 50 महिलाओं की लिस्ट बनाई थी, जिसे लेकर कराए गए सर्वे में प्रियंका ने सबको पीछे छोड़ दिया. 'ईस्टर्न आई' हर साल यह सर्वे कराता है. पिछले साल कैटरीना कैफ अखबार की लिस्ट में टॉप पर रहीं थीं, तब प्रियंका काफी कम अंतर से हार गई थीं.
वैसे मुकाबला इस बार भी काफी कड़ा रहा और प्रियंका को टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी से टक्कर मिली. धामी 50 महिलाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं, जबकि तीसरे नंबर पर टीवी स्टार सनाया ईरानी रहीं. वहीं पिछले साल नंबर एक पर रहने वाली कैटरीना कैफ इस बार चौथे स्थान पर फिसल गईं.
'Sexiest Asian Woman' चुने जाने पर खुशी जताते हुए प्रियंका ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं ये डिजर्व करती हूं, पर मुझे खुशी है. सबसे बड़ी बात यह है कि मुझे लोगों ने चुना है.'
'ईस्टर्न आई' की लिस्ट में दीपिका को छठा, करीना कपूर को 8वां, सोनम कपूर को 9वां, श्रद्धा कपूर को 17वां, आलिया भट्ट को 24वां और कंगना रनौत को 38वां स्थान मिला है.
- इनपुट PTI