scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा सबसे सेक्सी एशियाई महिला

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को ब्रिटेन के वीकली न्यूजपेपर 'ईस्टर्न आई' ने दुनिया की सबसे सेक्सी एशियन वुमन चुना गया है.

Advertisement
X
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को ब्रिटेन के वीकली न्यूजपेपर 'ईस्टर्न आई' ने दुनिया की सबसे सेक्सी एशियन वुमन चुना गया है. अखबार ने कुल 50 महिलाओं की लिस्ट बनाई थी, जिसे लेकर कराए गए सर्वे में प्रियंका ने सबको पीछे छोड़ दिया. 'ईस्टर्न आई' हर साल यह सर्वे कराता है. पिछले साल कैटरीना कैफ अखबार की लिस्ट में टॉप पर रहीं थीं, तब प्रियंका काफी कम अंतर से हार गई थीं.

Advertisement

वैसे मुकाबला इस बार भी काफी कड़ा रहा और प्रियंका को टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी से टक्कर मिली. धामी 50 महिलाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं, जबकि तीसरे नंबर पर टीवी स्टार सनाया ईरानी रहीं. वहीं पिछले साल नंबर एक पर रहने वाली कैटरीना कैफ इस बार चौथे स्थान पर फिसल गईं.

'Sexiest Asian Woman' चुने जाने पर खुशी जताते हुए प्रियंका ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं ये डिजर्व करती हूं, पर मुझे खुशी है. सबसे बड़ी बात यह है कि मुझे लोगों ने चुना है.'

'ईस्टर्न आई' की लिस्ट में दीपिका को छठा, करीना कपूर को 8वां, सोनम कपूर को 9वां, श्रद्धा कपूर को 17वां, आलिया भट्ट को 24वां और कंगना रनौत को 38वां स्थान मिला है.

- इनपुट PTI

Advertisement
Advertisement