scorecardresearch
 

प्र‍ियंका ने छोड़ा था सलमान की भारत, अब साइन की विशाल की फिल्म

सलमान खान की भारत छोड़ने के बाद प्र‍ियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर के साथ स्काई इज पिंक साइन किया था. यह भी चर्चा है कि प्रियंका कुछ और प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत कर रही हैं.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा
प्र‍ियंका चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' छोड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड की एक और फिल्म साइन की है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो वो अगले साल विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आएंगी. इससे पहले भारत को लेकर प्रियंका चर्चाओं में थीं. इसे उनकी कमबैक मूवी कहा जा रहा था.

खुद सलमान और प्र‍ियंका ने सोशल मीड‍िया पर इसकी जानकारी दी थी. लेकिन आख‍िरी मौके पर पीसी ने बैकआउट कर द‍िया और इसकी एक प्र‍ियंका की नि‍क जोनस के साथ शादी की बाद सामने आई.शुरू में प्रियंका के करीबियों ने फिल्म छोड़ने की वजहों को अफवाह करार दिया, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने निक जोनस के साथ सगाई कर ली. 

प्रियंका ने कौन सी फिल्म साइन की?

प्र‍ियंका ने जिस नई बॉलीवुड फिल्म को साइन किया है उसका निर्देशन वि‍शाल भारद्वाज करेंगे. डीएनए को द‍िए इंटरव्यू में व‍िशाल ने खबर की पुष्ट‍ि की है. उन्होंने कहा, "प्र‍ियंका और मैं, हम दोनों साथ काम करना चाहते थे. हम फिर साथ में फिल्म कर रहे हैं. फिल्म पर काम 2019 में शुरू होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म शेक्सपियर के कॉमेडी नॉवेल Twelfth Night पर बेस्ड होगी.

Advertisement

फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल नहीं है. वैसे विशाल पहले भी शेक्सपियर की कहानियों से प्रेरित कई फिल्में बना चुके हैं. उनके निर्देशन में प्रियंका कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी हैं. इससे पहले प्र‍ियंका ने विशाल के साथ जिन फिल्मों में काम किया उसमें 'कमीने' और 'सात खून माफ' शामिल है. सात खून माफ़ दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. 

भारत छोड़ने के बाद प्रियंका ने साइन की थी ये फिल्म

प्र‍ियंका चोपड़ा एक्टर फरहान अख्तर के साथ ‘स्काई इज पिंक’ फिल्म में काम कर रही हैं. वहीं व‍िशाल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म पटाखा की र‍िलीज के इंतजार में हैं. ये फिल्म अगले महीने 28 सितंबर को रिलीज होनी है. विशाल, इरफान खान के साथ भी एक फिल्म करने वाले थे, जिसे उनकी बीमारी के चलते फिलहाल रोक दिया गया है.  

Advertisement
Advertisement