प्रियंका चोपड़ा ने अपने बर्थ डे पर फैन्स को रिटर्न गिफ्ट दिया है. शुक्रवार शाम उन्होंने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 'मैरी कॉम' का टीजर रिलीज किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विट किया-
For you… a sneak peak into the life of a true fighter… http://t.co/d8B2e29PGE #MaryKomPunch Full trailer coming soon. Cant wait to share it
— PRIYANKA
(@priyankachopra) July 18,
2014
तुर्की में फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग में बिजी होने की वजह से प्रियंका वहीं पर अपना जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए एक 'सरप्राइज' का ऐलान कर रखा था. फिल्म 'मैरी कॉम' का टीजर ऑनलाइन रिलीज किया गया. प्रियंका ने यह भी कहा है कि बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर भी लोगों के बीच होगा.
तुर्की में प्रियंका मना रहीं अपना जन्मदिन
53 सेकेंड के टीजर में वीडियो से ज्यादा ऑडियो है. जो थोड़े बहुत दृश्य नजर आ रहे हैं, उन्में फिल्म के पोस्टर की ही छाप है. प्रियंका चोपड़ा बॉक्सिंग रिंग में घूंसों की बरसात करती नजर आ रही हैं.
'मैरी कॉम' मणिपुर में रिलीज कराने की कोशिश करेंगे'
टीजर में फिल्म का टैगलाइन भी रिलीज किया गया है. 'मोस्ट चैम्पियंस मेक देयर नेम. शी मेड हिस्ट्री' थीम पर फिल्म 'मैरी कॉम' को प्रमोट करने की तैयारी है.
संजय लीला भंसाली और वायाकॉम-18 ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है. ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला बॉक्सर 'मैरी कॉम' के जीवन पर आधारित इस फिल्म को गांधी जयंती के दिन रिलीज किया जाना था. लेकिन अब यह फिल्म 5 सितंबर को (यानी शिक्षक दिवस) पर ही रिलीज कर दी जाएगी.