scorecardresearch
 

अपने बर्थ डे पर प्रियंका ने रिलीज किया फिल्म 'मैरी कॉम' का टीजर

प्रियंका चोपड़ा ने अपने बर्थ डे पर फैन्स को रिटर्न गिफ्ट दिया है. शुक्रवार शाम उन्होंने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 'मैरी कॉम' का टीजर रिलीज किया है.

Advertisement
X
PRIYANKA CHOPRA REVEALED MARY KOM TEASER
PRIYANKA CHOPRA REVEALED MARY KOM TEASER

प्रियंका चोपड़ा ने अपने बर्थ डे पर फैन्स को रिटर्न गिफ्ट दिया है. शुक्रवार शाम उन्होंने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 'मैरी कॉम' का टीजर रिलीज किया है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने ट्विट किया-

 

तुर्की में फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग में बिजी होने की वजह से प्रि‍यंका वहीं पर अपना जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए एक 'सरप्राइज' का ऐलान कर रखा था. फिल्म 'मैरी कॉम' का टीजर ऑनलाइन रिलीज किया गया. प्रियंका ने यह भी कहा है कि बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर भी लोगों के बीच होगा.

तुर्की में प्रियंका मना रहीं अपना जन्मदिन

53 सेकेंड के टीजर में वीडियो से ज्यादा ऑडियो है. जो थोड़े बहुत दृश्य नजर आ रहे हैं, उन्में फिल्म के पोस्टर की ही छाप है. प्रियंका चोपड़ा बॉक्सिंग रिंग में घूंसों की बरसात करती नजर आ रही हैं.

'मैरी कॉम' मणिपुर में रिलीज कराने की कोशिश करेंगे'

Advertisement

टीजर में फिल्म का टैगलाइन भी रिलीज किया गया है. 'मोस्ट चैम्पियंस मेक देयर नेम. शी मेड हिस्ट्री' थीम पर फिल्म 'मैरी कॉम' को प्रमोट करने की तैयारी है.

संजय लीला भंसाली और वायाकॉम-18 ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है. ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला बॉक्सर 'मैरी कॉम' के जीवन पर आधारित इस फिल्म को गांधी जयंती के दिन रिलीज किया जाना था. लेकिन अब यह फिल्म 5 सितंबर को (यानी शिक्षक दिवस) पर ही रिलीज कर दी जाएगी.

'अब हील्स पहनकर भी बॉक्सिंग कर लेती हूं'

Advertisement
Advertisement