प्रियंका चोपड़ा के गाने का एल्बम 'इन माई सिटी एंड एग्जॉटिक' की सफलता के बाद उनका एक और सिंगल एल्बम 'आई कान्ट मेक यू लव मी' रिलीज हुआ है.
*deep breath* here it is.... 'I Can't Make You Love Me'... https://t.co/hWMxMV0em3 - it's now yours.... Tell me what you think!
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 22, 2014
प्रियंका ने बहुत इंतजार के बाद इसे आईट्यून में रिलीज किया. उन्होंने फैन्स लिए ट्विटर पर ट्वीट किया और गाने का लिंक पोस्ट किया.
Thank u for your wishes.Video follows next week.Download #ICantMakeYouLoveMe INDIA => https://t.co/hWMxMV0em3
USA => https://t.co/VtV3tAIDtb
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 22, 2014
यह गाना बोनी रैट के 1991 में आए मूल गाने का इलेक्ट्रोपॉप संस्करण है, लेकिन प्रियंका ऐसा नहीं मानती हैं.
Straight from my heart to u.. Download #ICantMakeYouLoveMe INDIA =>… http://t.co/07ep8DZlTy
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 22, 2014
प्रियंका ने कहा, 'बोनी रैट को देखकर ही मुझे सिंगर बनने की प्रेरणा मिली. ये गाना बिल्कुल अलग है, मेरे गाने के संस्करण में डांस म्युजिक है.
आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका के एल्बम 'एक्जॉटिक' को भी खूब सराहा गया था. प्रियंका ने इस गाने में देसी रंग भी डाला था. इस एल्बम में प्रियंका अमेरिकी-इंटरनेशनल रैपर पिटबुल के साथ नजर आईं थीं.
पिटबुल के साथ प्रियंका ने अपने पहले सिंगल 'इन माई सिटी' में साथ जुगलबंदी की थी. यह सांग हिट रहा था और इसे खूब पसंद भी किया गया था.