प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया 'क्वांटिको' सीजन 2 का पोस्टर
प्रियंका चोपड़ा ने 'क्वांटिको सीजन 2' का पोस्टर इंस्टाग्राम पर रिलीज कर दिया है. इन दिनों वे न्यूयॉर्क में शो की शूटिंग में व्यस्त हैं.
X
'क्वांटिको सीजन 2' का पोस्टर
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
- नई दिल्ली,
- 11 अगस्त 2016,
- (अपडेटेड 12 अगस्त 2016, 5:37 PM IST)
प्रियंका चोपड़ा ने 'क्वांटिको सीजन 2' का पोस्टर इंस्टाग्राम पर रिलीज कर दिया है. इन दिनों वे न्यूयॉर्क में शो की शूटिंग में व्यस्त हैं.
वह शो में सीआइए ऑफिसर
एलेक्स पैरिश के किरदार में नजर आएंगीं. पिछले सीजन में जहां उन्हें एफबीआइ से निकाल दिया गया लेकिन सीजन के अंत में उन्हें अपने देश की सेवा करने का एक और मौका दिया गया था, जिसके लिए उन्हें सीआइए में काम करने के लिए कहा गया था.
जब 'सीजन 2' शुरू होगा तो एलेक्स खुद को सीआइए के खुफिया ट्रेनिंग सेंटर द फार्म में पाएंगी. इस बार नई एजेंसी के साथ उनके खतरे का स्तर भी बढ़ जाएगा और उन्हें ऐसी साजिश से दो-चार होना पड़ेगा जिससे ना सिर्फ देश के लाखों लोगों की जान खतरे में है बल्कि दुनिया भर में ढेरों लोग खतरे में हैं. इस बार फिर वह सनसनीखेज कहानी और शानदार अभिनय के साथ लौटने वाली हैं.