scorecardresearch
 

हॉलीवुड में रंगभेद का शिकार हुईं प्रियंका, बोलीं- छिन गई फिल्म

प्रियंका चोपड़ा  ने खुलासा किया कि हॉलीवुड में रंगभेद के चलते उन्हें एक फिल्म में रोल नहीं मिला.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा आज हॉलीवुड में बड़ी सेलेब्रिटी के तौर पर जानी जाती हैं. टीवी सीरीज के अलावा वे हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर अपने अभिनय का लोहा विश्वस्तर पर मनवा रही हैं. हाल ही में प्रियंका ने खुलासा किया कि हॉलीवुड में रंगभेद के चलते उन्हें एक फिल्म में रोल नहीं मिला.

एक इंटरनेशनल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने हॉलीवुड में रंगभेद का सामना करने की बात कबूली. वे कहती हैं, पिछले साल मैंने अपने स्किन कलर की वजह से एक हॉलीवुड मूवी खोई है. इस वजह से मैं काफी निराश भी हुई थी. प्रियंका ने कहा, स्टूडियो से किसी ने मेरे मैनेजर को कॉल कर कहा, उनकी फिजिकैलिटी सही नहीं है. इसका मतलब मुझे समझ नहीं आया क्या था? तब मेरे मैनेजर ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए ब्राउन चेहरा नहीं चाहिए.

Advertisement

10 साल बाद सलमान खान संग प्रियंका चोपड़ा का रोमांस!

प्रियंका को बचपन में भी रंगभेद का शिकार होना पड़ा था. जिसका खुलासा वे पहले कर चुकी हैं. पढ़ाई के लिए प्रियंका ने US के एक स्कूल में एडमिशन लिया था. उस दौरान उन्हें रंगभेद झेलना पड़ा था.

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, 'जब मैं 12 साल की थी तो अमेरिका में स्कूली पढ़ाई के लिए आई थी. लेकिन अमेरिका में लोगों की रंगभेदी टिप्पणियों की वजह से मुझे यहां से भारत लौटना पड़ा.'

सलमान खान की बहन के साथ Nightout पर गईं प्र‍ियंका, देखें PHOTOS

प्रियंका ने बताया था कि जब वो स्कूल में पढ़ती थीं तो सब उन्हें ब्राउनी कहकर बुलाते थे. बकौल एक्ट्रेस, 'वो कहते हैं कि हम भारतीय सिर हिलाकर बात करते हैं. हमारा मजाक उड़ाया जाता है. हम घर पर जो खाना बनाते हैं, उस खाने की महक का मजाक उड़ाया जाता है. इन्हीं तानों से तंग आकर मैंने अमेरीका छोड़ा और भारत आ गई.

Advertisement
Advertisement