Priyanka Chopra wedding प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग शादी साल 2018 की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही. दिसंबर के पहले हफ्ते में हुई शादी का समारोह तीन दिन चला था. लेकिन इस शादी में प्रियंका चोपड़ा से उनकी मां मधु चोपड़ा नाराज रहीं. इस बात का खुलासा प्रियंका ने पहली बार ने एलिन डिजेनरस के मशहूर चैट शो पर किया.
प्रियंका ने बताया कि शादी का आयोजन जोधपुर में किया गया था. तीन दिन की शादी में पहले दिन इंडियन सेरेमनी के पहले होने वाले रिवाज, दूसरे दिन हिंदू परंपरा से शादी और तीसरे दिन क्रिश्चियन रिवाज से शादी हुई. प्रियंका ने बताया इस शादी में हमने 200 मेहमानों को बुलाया था, जिनमें परिवार के ज्यादातर लोग ही शामिल थे. मेरी मां इसी बात से नाराज थीं कि मैंने शादी में सबको क्यों नहीं बुलाया, वो पूरी शादी मुझसे कहती रहीं कि तुमने अपने हेयर ड्रेसर, ज्वैलरी डिजाइनर को क्यों नहीं बुलाया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि मां चाहती थीं कि मैं एक पार्टी रखूं, उस पार्टी में तकरीबन 15 हजार लोगों को बुलाया जाए. मां चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी है ऐसे में हर करीबी इंसान को शादी का न्योता जाना जरूरी है.
बता दें प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद कई रिसेप्शन भी रखे थे, इनमें एक रिसेप्शन दिल्ली और एक मुंबई रखा गया था. इन दिनों प्रियंका अपने फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी हैं. उनकी फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आने वाले हैं.