प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पॉपुलर कपल में से एक हैं. काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने पिछले साल दिसंबर में शादी कर ली थी. हाल ही में प्रियंका ने उस पल के बारे में बताया कि जब उन्हें निक से प्यार हो गया था.
एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ''निक जैसे इंसान से शादी करने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे समझते हैं कि हमारा जो करियर है वह क्या है उसका महत्व क्या है. उनका करियर मेरे करियर से ज्यादा लंबा रहा है. उन्हें इस क्षेत्र में 20-21 साल हो गए हैं. वे जानते हैं कि उन्होंने और उनकी फैमिली ने उनके करियर के लिए कितना त्याग किया है. यही एक चीज थी जिसे जानकर लगा कि मुझे उनसे प्यार हो गया है.''
''मुझे याद है हमारी दूसरी या तीसरी डेट थी. मैं लॉस एंजिलिस में मीटिंग कर रही थी. इस दौरान मेरी इंडिया और अमेरिका की टीम मौजूद थी. हम दोस्तों के साथ एक बोट पर लंच कर रहे थे. यह मेरे लिए दोस्तों के साथ एक यादगार वीकेंड और बंच था. इस दौरान अगर मुझे कोई मीटिंग कैंसिल करने का कारण देता तो मैं कैंसिल कर देती. इस दौरान मैं सोच रही थी कि क्या वे मुझे सुन रहे हैं, वे मुझे अनसुना कर रहे थे.''
View this post on Instagram
इसके बाद प्रियंका ने कहा, इसके बाद निक मुझे किनारे ले गए और कहा, मैं समझता हूं कि आप जहां पर हैं उसके लिए आपने कितनी मेहनत की हैं. मैं अपने दोस्तों के साथ डिनर पर जा रहा हूं आप काम खत्म करें और वापस आएं. मैं वापस जाकर मीटिंग में बैठ गई. मैंने कहा, ये हमारे दोस्तों की मेजबानी कर रहे हैं और मेरे लिए इस मीटिंग के समाप्त होने का इतजार कर रहे हैं. उस दौरान मुझे पता चला कि वे कितना ख्याल रखते हैं''