बीते शनिवार प्रियंका और निक की रोका सेरेमनी हुई. इससे ये साफ हो गया कि दोनों जल्द ही अपने रिलेशनशिप को नया आयाम देंगे और अपनी शादी को लेकर सीरियस हैं. प्रियंका को इन खूबसूरत पलों के लिए हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. उनके पुराने को-स्टार शाहिद कपूर ने भी उन्हें इस नए रिश्ते की शुभकामनाएं दी हैं.
अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा- प्रियंका और निक को ढेर सारी शुभकामनाएं. शादी एक खूबसूरत चीज है. मैं अपने अनुभव से ऐसा कह रहा हूं. मैं उसे भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं.
बता दें कि शाहिद और प्रियंका ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है. इस दौरान दोनों के अफेयर की चर्चाएं भी थीं. दोनों ने कमीने और तेरी मेरी कहानी जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर ली. वहीं दूसरी तरफ निक जोनस के साथ प्रियंका भी अपने रिलेशनशिप में एक पायदान ऊपर चढ़ने जा रही हैं.
फिल्मों की बात करें तो प्रियंका ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत से अपना नाम वापस ले लिया. इसकी वजह निक के साथ उनके रिलेशनशिप ही बताया जा रहा है. वहीं शाहिद कपूर की बात करें तो वो बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आएंगे. फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं.