प्रियंका चोपड़ा हाल ही में प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी में शरीक होने पहुंचीं थीं. इस शादी के लिए उन्होंने विवेन वेस्टवुड सूट पहना था. यूं तो उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया और इसकी खूब तारीफें हुईं लेकिन कई लोगों को यह पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर उन्हें इस लुक के लिए ट्रोल भी किया. पॉलिटिशियन जया जेटली को भी प्रियंका का यह लुक पसंद नहीं आया. अपने अनवैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके उन्होंने लिखा- कितने दुख की बात है, एक भारतीय कलाकार लंदन में ब्रिटिश रईसजादी के लुक में पहुंची न कि एक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली खूबसूरत साड़ी पहन कर.
प्रियंका ने भी झेला नेपोटिज्म, कहा- बॉलीवुड में मुश्किल थी एंट्री
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में जेटली ने कहा- ये सभी कलाकार उन फैन्सी डिजाइनरों द्वारा डिजाइन किए गए फैन्सी कपड़े पहन कर तैयार होते हैं जो इन कपड़ों को पहनने के लिए उन्हें पैसे देते हैं. ताकि वो मोटी रकम कमा सकें. मुझे ये सब महसूस होता है क्योंकि मैं हमारे बुनकरों और भारत की टैक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रति वफादार हूं और हम इसे पुनर्जीवित करने के लिए अपनी जिंदगियां लगा रहे हैं. उन्होंने कहा- हम किसी इंसान का नाम ब्रांड के नाम से तब तक नहीं जोड़ते जब तक कि वह कोई डिजाइनर न हो. हम कहेंगे कांजीवरम या संबलपुरी या कुछ और... यह गलत तरीका है जो दुनिया भर में और खास तौर से भारत में इस्तेमाल हो रहा है.
सलमान की 'भारत' में तब्बू को मिला रोल, पांचवीं बार दिखेंगे साथ
उन्होंने दीपिका पादुकोण के लिए कहा- हॉलीवुड में भी मैंने दीपिका पादुकोण को लंबे गाउन पहने देखा... वास्तव में वे कभी कंपीट नहीं कर सकती हैं. यह वैसी ही बात होगी जैसे भारतीय फैशन डिजाइनर्स विदेशी पोशाकें बनाने की कोशिश करें. वे सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय साड़ियां क्यों नहीं पहनती हैं ताकि हर कोई हैरान रह जाए. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका फिल्म भारत में सलमान खान के साथ नजर आएंगी. लंबे वक्त बाद यह प्रियंका की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी.