पुलवामा अटैक के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा पाक के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. बीते दिनों सेना की बहादुरी को बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों ने भी सलाम किया. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंडियन एयर फोर्स के सपोर्ट में आगे आईं और ट्विटर के जरिए उन्होंने IAF की हौसलाफजाई की और जय हिंद लिखा है. मगर पाकिस्तान को ये बात हजम नहीं हुई. पाकिस्तान द्वारा ऑनलाइन याचिका दायर करते हुए प्रियंका को UNICEF के गुडविल एंबासडर से हटाने की मांग की गई है.
याचिका में कहा गया है कि- ''दो देशों के बीच अगर न्यूक्लियर वॉर होती है तो इससे सिर्फ और सिर्फ त्रासदी ही होगी. UNICEF की ब्रैंड एंबास्डर होने के नाते प्रियंका चोपड़ा को इंडियन एयर फोर्स के फेवर में ट्वीट नहीं करना चाहिए था. एक्ट्रेस को शांति और निष्पक्षता का परिचय देने की जरूरत थी. उनके द्वारा किया ट्विट एक UNICEF की ब्रैंड एंबास्डर होने के नाते गलत है और वो यह पद डिजर्व नहीं करतीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि याचिका पर सैकड़ो लोगों के साइन किए हैं. पेटीशन में कहीं भी जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र नहीं हुआ है. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जिम्मेदार यही आतंकवादी संगठन था. हमले में CRPF के 40 जवानों की जान चली गई थी. भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर दोनों देशों की फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के आगमन पर रोक लगा दी गई है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने देश में किसी भी भारतीय फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया है.
फिल्मों की बात करें तो हॉलीवुड से वापसी के बाद प्रियंका चोपड़ा फिर से एक बार बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं. वे सोनाली बोस के निर्देशन में बन रही फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वासिम भी नजर आएंगी. इसकी रिलीज डेट, 11 अक्टूबर, 2019 रखी गई है.