scorecardresearch
 

PAK में उठी मांग, प्र‍ियंका चोपड़ा को UNICEF एम्बेसडर पद से हटाओ

प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तान में इंडियन एयर फोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का सपोर्ट किया था. प्र‍ियंका के इस एक्शन का पाकिस्तान में जमकर विरोध कर रहा है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

पुलवामा अटैक के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा पाक के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. बीते द‍िनों सेना की बहादुरी को बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों ने भी सलाम किया. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंडियन एयर फोर्स के सपोर्ट में आगे आईं और ट्विटर के जरिए उन्होंने IAF की हौसलाफजाई की और जय हिंद लिखा है. मगर पाकिस्तान को ये बात हजम नहीं हुई. पाकिस्तान द्वारा ऑनलाइन याच‍िका दायर करते हुए प्र‍ियंका को UNICEF के गुडविल एंबासडर से हटाने की मांग की गई है.

याच‍िका में कहा गया है कि- ''दो देशों के बीच अगर न्यूक्लियर वॉर होती है तो इससे सिर्फ और सिर्फ त्रासदी ही होगी. UNICEF की ब्रैंड एंबास्डर होने के नाते प्रियंका चोपड़ा को इंडियन एयर फोर्स के फेवर में ट्वीट नहीं करना चाहिए था. एक्ट्रेस को शांति और निष्पक्षता का परिचय देने की जरूरत थी. उनके द्वारा किया ट्विट एक UNICEF की ब्रैंड एंबास्डर होने के नाते गलत है और वो यह पद डिजर्व नहीं करतीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Glam baths...yes pls...the #jonasbrothers Are back! #sucker Before and after. 🥶 Best hubby ever. @nickjonas ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

And yes they’re back…and may I say… hotter than ever. So proud of the family #Sucker #JonasBrothers #MidnightET

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बता दें कि याच‍िका पर सैकड़ो लोगों के साइन किए हैं. पेटीशन में कहीं भी जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र नहीं हुआ है. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जिम्मेदार यही आतंकवादी संगठन था. हमले में CRPF के 40 जवानों की जान चली गई थी. भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर दोनों देशों की फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के आगमन पर रोक लगा दी गई है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने देश में किसी भी भारतीय फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया है.

फिल्मों की बात करें तो हॉलीवुड से वापसी के बाद प्रियंका चोपड़ा फिर से एक बार बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं. वे सोनाली बोस के निर्देशन में बन रही फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वासिम भी नजर आएंगी. इसकी रिलीज डेट, 11 अक्टूबर, 2019 रखी गई है.

Advertisement
Advertisement