प्रियंका चोपड़ा अपने जुदा तरीकों से लोगों को खास होने का अहसास कराती हैं. इस बार उन्होंने यह अहसास अर्जुन कपूर को कराया. प्रियंका ने अर्जुन को उनकी आगामी फिल्म 'फाइंडिंग फेनी' के लिए शुभकामनाएं देने के लिए हाथ से लिखा नोट भेजा.
That's why @priyankachopra is one of the coolest people around...a hand written note in the time of SMS s and emails pic.twitter.com/mI4M5sYQTY
— Arjun Kapoor (@arjunk26) September 8, 2014
उन्होंने फुबू (अर्जुन का प्यार का नाम) को संबोधित करते हुए लिखा, 'फुबू के लिए हैप्पी हैप्पी शुक्रवार. फैनी लाजवाब दिखती है.' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रियंका के इस शिष्टाचार से अर्जुन बहुत प्रभावित हुए.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यही वजह है कि प्रियंका चोपड़ा इर्दगिर्द मौजूद सबसे प्यारे लोगों में से एक हैं. एसएमएस और ईमेल के जमाने में हाथ से लिखकर नोट भेजा.'
अंग्रेजी भाषा में बनी 'फाइंडिंग फैनी' 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. 'फाइंडिंग फैनी' की स्पेशल स्क्रीनिंग हो गई है और सितारे इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Pankaj kapur,Naseerudddin Shah and Dimple Kapadia exude brilliance....Arjun and Deepika are wonderfully charming!!!! #FindingFanny
— Karan Johar (@karanjohar) September 1, 2014
I love @homiadajania's films #FindingFanny is hilarious, poignant n refreshing! @arjunk26 @deepikapadukone n them stalwarts crackle
— Dia Mirza (@deespeak) September 8, 2014