scorecardresearch
 

Video: अनाथ आश्रम की बच्चियों के लिए निक जोनस ने गाया गाना

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया निक जोनस का वीडियो. मुंबई के सेंट कैथरीन अनाथ आश्रम की बच्च‍ियों के लिए निक जोनस गाना गाते नजर आए. इस मौके पर उनके माता-पिता भी मौजूद हैं. निक की मां डेनिस भी बेटे संग गुनगुनाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस और उनके परिवार के साथ रविवार को मुंबई के सेंट कैथरीन अनाथ आश्रम पहुची थीं. प्रियंका ने निक संग इन अनाथ बच्च‍ियों के साथ बिताए गए खास पलों का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निक को बच्च‍ि‍यों के लिए गाना गाते हुए देखा जा सकता है.

12 years of knowing these girls and in minutes they get all love struck by the #lovebug... thank you @nickjonas and our families. Thank you to the sisters and all the girls at St. Catherine’s orphanage for opening your hearts to us again. I’ll see you next time

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

इस वीडियो में निक के गाने के साथ सभी बच्‍चियों और प्रियंका को तालियां बजाते हुए देखा जा सकता है. निक के मां डेनिस मिलर बेटे के साथ गाने को गुनगुनाती दिख रही हैं और उनके पिता इन पलों को कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने वीडियो शेयर निक का इस बात के लिए शुक्र‍िया अदा किया है.

Advertisement

प्रियंका ने लिखा है, इन लड़कियों को जानते हुए 12 साल हो गए हैं.... धन्यवाद @ निक जोनस और हमारे परिवारों का भी शुक्रि‍या. सेंट कैथरीन के अनाथालय की सिस्टर्स और सभी लड़कियों का हमारे लिए अपना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद, मैं अगली बार फिर आपसे मिलने आउंगी.'

इस वीडियो से पहले प्रियंका और निक की दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. इस बीच निक ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्रियंका एक बच्ची संग डांस कर रही हैं.

इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म गुंडे के हिट सॉन्ग ''तूने मारी एंट्री'' पर डांस कर रही हैं. इसे शेयर करते हुए निक ने एक रोमांटिक कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- "St.Catherine's orphanage today. My heart is full."

बीती रात निक जोनस अपने माता-पिता के साथ विदेश रवाना हो गए हैं. हालांकि प्रियंका चोपड़ा फिलहाल इंडिया में ही हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्म ''द स्काई इज पिंक'' की शूटिंग पर लौटेंगी. दूसरी तरफ रोका, सगाई पार्टी के बाद इस साल प्रियंका की शादी हो सकती है. मीडिया में ऐसी चर्चा है कि निक-प्रियंका की शादी लॉस एंजिलिस में होगी.

Advertisement
Advertisement