बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग में बिजी हैं. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है.
'प्रियंका चोपड़ा इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, ये हम नहीं उनके पति निक जोनस ने कहा है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर को जब इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो उनके पति निक जोनस ने इस पर कमेंट किया- Beautiful. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, घाव वह जगह है जहां से प्रकाश आप में प्रवेश करता है.
View this post on Instagram
“The wound is the place where the Light enters you.” – Rumi #setlife #musings
Advertisement
शूटिंग पर खाने का लुत्फ उठा रही हैं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा अलग-अलग खाने की चीजों का काफी लुत्फ उठा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा की दिल्ली में पान खाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी.
हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण के चलते प्रियंका चोपड़ा ने मास्क पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. हालांकि इसके बाद उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिनमें प्रियंका दिल्ली के खाने को एन्जॉय करती दिखाई दीं.
प्रियंका ने इससे पहले एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें प्रियंका दिल्ली की फेमस 'दौलत की चाट' की मिठाई का मजा ले रही थीं. इसमें कई 500 रुपये के नोट भी लगे दिखाई दिए. इस पिक्चर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'Cash in my dessert. Now that’s a first #daulatkichaat'.
बता दें कि द व्हाइट टाइगर नेटफ्लिक्स की फिल्म है. इसमें प्रियंका चोपड़ा, एक्टर राजकुमार राव संग काम कर रही हैं.