बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फैन्स के लिए गुडन्यूज ये है कि बहुत जल्द वे अपनी जीवनी लॉन्च करेंगी. प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. प्रियंका चोपड़ा ने किताब के कवर पेज की तस्वीर शेयर की है जो कि काफी यूनिक रखा गया है. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में बताया कि वह इस किताब को पूरा लिख चुकी हैं और ये जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी.
एक्ट्रेस ने लिखा, "खत्म. पहली दफा इन शब्दों को कागजों पर छपे देखना कितना खूबसूरत एहसास है. Unfinished. जल्द आ रही है." प्रियंका ने अपने ट्वीट में पेंग्विन रैंडम हाउस को टैग किया है यानि संभवतः पेंग्विन पब्लिकेशन्स से प्रियंका ने अपनी ये किताब पब्लिश कराई है. बता दें कि प्रियंका से पहले अन्य कई कलाकारों की किताबें भी पेंग्विन पब्लिकेशन्स से छपी हैं.
Finished. What an amazing feeling seeing these pages printed on paper for the first time! #Unfinished... coming soon! @penguinrandom pic.twitter.com/FJWGEkk5TT
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 17, 2020
इससे पहले प्रियंका ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह वह अपनी किताब के छपने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, "अनफिनिश्ड पूरी हो चुकी है. फाइनल मैन्युस्क्रिप्ट भेजने की स्थिति में हूं. इसे आप सभी के साथ शेयर कर पाने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं."Unfinished is finished! Just about sent in the final manuscript! Wheee! Cannot wait to share it with you all. Every word in my memoir comes from a place of introspection and reflection into my life. #ComingSoon #unfinished
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 11, 2020
दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर
सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता
किताब में होंगे बहुत से खुलासे?
प्रियंका ने लिखा कि मेरी आत्मकथा में हर एक शब्द आत्मावलोकन और मेरे जीवन पर पड़े प्रभावों के जरिए लाया गया है. जल्द आ रही है. प्रिंयका की जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ रहा है जिसके बारे में फैन्स विस्तार से पढ़ना चाहेंगे. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में मनोरंजन जगत में कदम बढ़ा दिया था. वह मिस इंडिया रही हैं और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का उनका सफर सभी न्यूकमर्स के लिए इंस्पिरेशन रहा है. देखना होगा कि प्रियंका की इस बुक में हमें क्या कुछ नए खुलासे देखने को मिलते हैं.