एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड-हॉलीवुड की सक्सेसफुल सेलिब्रिटीज में से एक हैं. उनका यह सफर 20 साल पहले ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया के स्टेज से शुरू हुआ था. उन दिनों को याद करते हुए प्रियंका ने एक पुराना वीडियो और कुछ तस्वीरें साझा की है, जब प्रियंका चोपड़ा को मिस इंडिया के ताज से नवाजा गया था. खुद को 20 साल पहले देखते हुए प्रियंका ने हैरानी जताई.
उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो देखते हुए प्रियंका मजाकिया अंदाज में कहती हैं- 'ये मैंने क्या पहना है. मेरे सिर पर ये कांटों सा डिजाइन वाला ताज क्या है. क्या मैं खुद को यीशु समझ रही थी.' इसके बाद प्रियंका अपने पुराने वीडियो में लोगों का अभिवादन करते हुए देखकर खुद ही हंस पड़ीं.
Alright guys, we’re doing this! I’m watching footage from my Miss India pageant in 2000! This is where it all began... If you’ve never seen these before, you are in for quite a treat. 😅 #20in2020 @feminamissindia pic.twitter.com/0Qmr1EMy23
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 23, 2020
घर वापस जाने की टिकट हो चुकी थी लेकिन...
वीडियो फुटेज में वे खुद को जीतते देख खुश भी हुईं. वे कहती हैं- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीत जाऊंगी. मेरे ट्रेन टिकट की बुकिंग हो चुकी थी और मुझे वापस जाकर बोर्ड परीक्षा देनी थी, और मेरे सिर पर ताज था. जिंदगी भी अजीब है. 20 साल बीत चुके हैं और मैंने अब तक पीछे मुड़कर नहीं देखा.'
उन्होंने फोटोशूट्स में अपने लंबे बालों को देखकर हैरानी भी जताई. वे कहती हैं- 'उस वक्त मैं 16 साल की थी. मेरे बहुत लंबे बाल थे. आप मेरे 90 के दशक का मेकअप देख सकते हैं, डार्क लिपस्टिक, आई लाइनर. खैर यहीं से सब शुरू हुआ था, ये वही तस्वीरें हैं जिसने मुझे ख्वाबों की दुनिया में पहुंचाया'.
नेपोटिज्म पर कंगना के को-स्टार की अलग राय, बोले- अपने बच्चे को सपोर्ट क्यों नहीं करूंगा?
सुशांत के पहले प्ले की फोटो वायरल, जानें, बालाजी ने कैसे ढूंढा था अपने शो का हीरो?
ये थी प्रियंका की पहली फिल्म
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना 20 साल पूरा किया है. पिछले दिनों उनकी टीम ने इस उपलब्धि पर उन्हें खास अंदाज में बधाई भी दी थी. प्रियंका चोपड़ा ने 2003 में फिल्म 'हीरो: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से की थी. इसके बाद अंदाज में उनके काम को काफी सराहना मिली. प्रियंका को पिछली बार द स्काई इज पिंक में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में द वाइट टाइगर शामिल है.