प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों कुछ बड़ा करने में लगी हुई हैं. प्रियंका के पास इस समय काफी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और इन सभी के बीच उन्होंने अमेजन प्राइम के साथ एक मल्टी मिलियन डॉलर्स की डील साइन कर ली है. इस डील को लेकर प्रियंका चोपड़ा खूब सुर्खियों बटोर रही हैं.
देसी गर्ल से ग्लोबल स्टार बनी प्रियंका ने अमेजन प्राइम के साथ एक 2 साल की मल्टी मिलियन डॉलर फर्स्ट लुक टीवी डील को साइन किया है. इस डील के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- एक एक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते मैंने हमेशा टैलेंट के लिए खुली सोच रखी है, जिसमें दुनियाभर से टैलेंट बढ़िया कंटेंट पा सके और इसमें भाषा या जियोग्राफी की बंदिश ना हो.
उन्होंने आगे बताया कि यही उनके प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स का मोटिव रहा है और इसी सोच के साथ उन्होंने अमेजन प्राइम के साथ हाथ मिलाया है. उन्होंने लिखा- एक कहानीकार के नाते मैं ऐसे नए आईडियाज ढूंढती और एक्स्प्लोर करती आई हूं जो ना सिर्फ जनता का मनोरंजन करें बल्कि लोगों को खुली सोच दें और उनका नजरिया भी बदलें. अपने 20 साल के पुराने करियर और 60 फिल्मों को याद करते हुए मैं आशा करती हूं कि मैंने इस चीज को हासिल करने के लिए सही रास्ता चुना है. प्रियंका ने सभी फैन्स और सपोर्टर्स का शुक्रिया अदा भी किया.
View this post on Instagram
Advertisement
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने की तारीफ
प्रियंका चोपड़ा की इस अचीवमेंट पर उनके फैन्स खुशी से झूम उठे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैन्स ने उनकी तारीफों के खूब पुल बांधे हैं. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रियंका को बधाई दी हैं. स्टार्स जैसे जोया अख्तर, प्रीति जिंटा, मिंडी कलिंग, रोहित सराफ और प्रियंका के पति निक जोनस ने उन्हें बधाई दी और उनके पोस्ट पर कमेंट करे.
वहीं फिल्म थप्पड़ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की है. अनुभव ने एक ट्विटर यूजर के ट्वीट का जवाब दिया है. यूजर ने लिखा था- तो प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन के साथ मल्टी मिलियन डॉलर डील साइन की है. जब आप अपनी शर्तों पर मेहनत करते हैं तो आपको ऐसे ही सफलता मिलती है.
पोर्न साइट से अपने वीडियो हटाना चाहती हैं मिया, बोलीं- पैसे कमाना बंद करें
इसके जवाब में अनुभव सिन्हा ने लिखा- मुझे याद है कि एक बार एक अख़बार के पहले पेज पर छपा था कि कोई भी इस लड़की को बार्ज पोल से नहीं छू सकता. हां, सही में नहीं छू सकता.
I am so reminded of a Bombay Time front page article that wrote her off saying how NO ONE would touch her from a barge pole. Yeah... No one can.... https://t.co/Rd1Hp04XEU
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 1, 2020
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की तारीफ प्रियंका को काफी पसंद आई. उन्होंने इसके जवाब में उन्हें शुक्रिया कहा. प्रियंका ने कहा- थप्पड़ नहीं काम से मारो. शुक्रिया अनुभव सिन्हा, आपके सपोर्ट के लिए.
Thappad nahi.. kaam se maaro.. 💪🏽 lol. Thank you @anubhavsinha for the support.. https://t.co/IkfzZcKCko
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 1, 2020
इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं प्रियंका
बता दें कि इस समय प्रियंका चोपड़ा अमेजन के साथ मिलकर दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. इसमें से एक है डांस रियलिटी शो संगीत है, जिसे वे अपने पति निक जोनस के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. ये शो प्रियंका और निक की अपनी शादी के संगीत से प्रेरित होकर बनाया जा रहा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार मिलकर एक ट्राफी के लिए मुकाबला करेंगे. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा, गेम ऑफ थ्रोन्स और फिल्म बॉडीगार्ड के एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ भी एक स्पाई ड्रामा फिल्म बना रही है.
एक इंस्टा पोस्ट के करोड़ों लेते हैं ये स्टार्स, टॉप 10 में नहीं कोई इंडियन
हिंदी फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने 2019 में बॉलीवुड में कमबैक किया था. वे फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से पहले अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म व्हाइट टाइगर की शूटिंग में लगी हुई थीं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव काम करने वाले है.