इसे प्रियंका चोपड़ा की सेक्सी ठुमकों का जलवा कहिए, या फिर फ्यूजन संगीत का कमाल. प्रियंका चोपड़ा अपने एक गाने के बदौलत इतिहास रचने निकल पड़ी हैं.
यूट्यूब पर उनके दूसरे सिंगल 'एग्जॉटिक' ने चार करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. पिछले साल रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब के वीवो चैनल पर काफी देखा जा रहा है. मशहूर रैपर पिटबुल के साथ मिलकर प्रियंका चोपड़ा ने यह गाना रिकॉर्ड किया था जिसे हिन्दी और अंग्रेजी बोल में रिलीज किया गया. प्रियंका के इस गाने में देसी तड़का के साथ विदेशी संगीत जोड़ा गया है.
रिलीज होते ही इस गाने को इतना पसंद किया गया कि प्रियंका ने 'द एग्जॉटिक' मिल्क शेक लॉन्च किया था जो हॉलीवुड के कई स्टोर्स पर नजर आया. इस तरह वे डेविड बेकहम, केटी पैरी और लियोनार्डियो डी कैप्रियो की श्रेणी में आ गई थीं. प्रियंका ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है, 'चार करोड़ वाकई कमाल का आंकड़ा है. यह मेरे फैन्स के प्रेम की वजह से है.'
देखिए प्रियंका चोपड़ा के गाने 'एक्जॉटिक' का वीडियो-