विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ लाइव स्ट्रीम में जुड़कर तमाम FAQ सवालों के जवाब जानने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने Safe Hands Challenge लिया है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वॉश बेसिन में हाथ धोने का सही तरीका सिखाती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो को शूट किए जाने के दौरान प्रियंका चोपड़ा लगातार एक गाना गाती नजर आ रही हैं. गाने की धुन तो सामान्य है लेकिन इसकी लिरिक्स मजेदार हैं.
प्रियंका की पोस्ट का कैप्शन पढ़ने पर पता चलता है कि जो गाना वो गा रही हैं वो लिखने में दरअसल निक जोनस ने उनकी मदद की है. प्रियंका चोपड़ा ने खुद ये चैलेंज पूरा कर लिया है और अब उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इसमें टैग किया है. अब देखना ये होगा कि क्या बिग बी प्रियंका के दिए इस चैलेंज को पूरा करते हैं या नहीं. वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- मैं डॉक्टर टेड्रोस का दिया सेफ हैंड्स चैलेंज कुबूल करती हूं.
View this post on Instagram
आगे प्रियंका ने लिखा- कल की हमारी इंस्टाग्राम लाइव चैट का टेकअवे ये है कि अच्छी तरह से हाथों को धोना बहुत जरूरी है. ये एक बहुत आसान सी चीज है जो हमें जिंदगियां बचाने और खतरे को कम करने में मदद कर सकती है. और ये रहा वो गाना जो इस बात की तसल्ली करेगा कि आप कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोते रहें.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ एक लाइव चैट की थी जिसमें उन्होंने वो सभी सवाल पूछे थे जिनके जवाब आजकल लोग जानना चाहते हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को अस्थमा है और निक जोनस को डायबटीज है. यही वजह है कि दोनों कोरोना काल में काफी ज्यादा एहतियात बरत रहे हैं. दोनों स्टार्स ने खुद को आइसोलेट कर रखा है ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.
VIDEO: मुंह पर पॉलिथीन ढक शेफाली शाह ने बताया कितना खतरनाक है कोरोना
'दाल रोटी खाओ..' लॉकडाउन के बीच वायरल होने लगा धर्मेंद्र का ये सॉन्ग
इन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा
मालूम हो कि जिन लोगों को डायबटीज या फेंफड़ों संबंधी किसी भी तरह की समस्या है उन्हें डॉक्टरों की सलाह है कि जितना हो सके अपने घरों में रहें क्योंकि ऐसे लोगों को जान का खतरा सबसे ज्यादा है. प्रियंका और निक अपने इंस्टा स्टेटस और पोस्ट के जरिए लगातार लोगों को अवेयर कर रहे हैं.