प्रियंका चोपड़ा अपनी जेठानी सोफी टर्नर और डेनियल जोनस संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. अक्सर उनके साथ प्रियंका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं. कुछ दिनों पहले सोफी और प्रियंका शॉपिंग करती हुई भी स्पॉट की गई थी. अब प्रियंका चोपड़ा ने सोफी संग अपने रिलेशनशिप पर बातचीत की.
Indulge Express से बातचीत में प्रियंका ने कहा- 'गेम ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस सोफी खुद को जेठानी बुलाना पसंद करती हैं. मेरी जेठानी-देवरानी', ऐसा कहकर प्रियंका जोर-जोर से हंसने लगती हैं. 'सोफी को जेठानी कहलवाना बहुत पसंद है.'
इसके अलावा प्रियंका ने बताया जोनस-सिस्टर्स शब्द उनके दिमाग में बैचलरेट पार्टी में आया था.
प्रियंका ने कहा- शायद ये मेरे ही दिमाग में आया. ये मेरी बैचलरेट पार्टी में हुआ. ये एक मजाक से शुरू हुआ कि अगर वे जोनस ब्रदर्स हैं, तो हम जोनस सिस्टर्स क्यों नहीं हो सकते हैं. इसके बाद हम तीनों डेनियल, सोफी और मैं इस बात के लिए राजी हो गए.
View this post on Instagram
बता दें कि सोफी टर्नर प्रियंका से उम्र में 14 साल छोटी हैं. सोफी 23 साल की हैं और प्रियंका 37 की. लेकिन हिंदु ट्रेडिशन के हिसाब से सोफी, प्रियंका की जेठानी लगती हैं. क्योंकि सोफी ने निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस से शादी की है.
कब रिलीज होगी द स्काई इज पिंक?
वर्क फ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम भूमिका में हैं.