प्रियंका चोपड़ा की शादी की खबरों के बाद उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर भी कई तरह की खबरें आनी शुरू हो गईं. बता दें कि परिणीति चोपड़ा के बारे में खबरें थीं कि वह चरित देसाई को डेट कर रही हैं. चरित ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म अग्नीपथ में करण मल्होत्रा के असिस्टेंट रह चुके हैं. वह लंबे वक्त तक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन का भी हिस्सा रहे हैं.
खबरें थीं कि परिणीति चरित के साथ अपने रिश्ते को अगले पायदान पर ले जाने के लिए तैयार हैं. कहा जा रहा था कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधन सकती हैं, हालांकि परिणीति ने खुद ही इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
View this post on Instagram
Advertisement
परिणीति ने एक मशहूर अखबार की रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "पूरी तरह निराधार और झूठा!! जब भी मैं शादी करने जाऊंगी मैं पूरी खुशी से इसकी घोषणा करूंगी. परिणीति और चरित के बीच रिश्ते की शुरुआत ड्रीम टीम टूर 2016 के दौरान हुई थी.
ABSOLUTELY BASELESS AND UNTRUE!! I will happily announce whenever I am getting married! @MumbaiMirror pic.twitter.com/JJGb61XbGy
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 15, 2018
परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अब देखना होगा कि परिणीति कब 7 फेरे लेने का फैसला करती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं और यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी.