प्रियंका चोपड़ा ने सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने की तैयारी फिर से कर ली है. वे डायरेक्टर अपूर्वा लाखिया की जंजीर में ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी. इसकी झलकी उन्होंने फिल्म के गीत मुंबई के हीरोज से दिखा भी दी है. वे पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं, लेकिन वर्दी को सेक्सी अंदाज दे दिया गया है, जिससे प्रियंका पर्दे पर आग लगाती दिख रही हैं.
मुबंई के हीरोज गाना मुंबई पुलिस के बहादुर लोगों को समर्पित है. प्रोडक्शन यूनिट के एक करीबी सूत्र बताते हैं, 'प्रियंका अपने इस लुक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वे इसमें स्टनिंग लग रही हैं.' प्रियंका को वैसे भी उनकी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पहचाना जाता है, और बहुत ही कम मौकों पर वे अपने स्टाइल को लेकर गलत होती हैं.
'जंजीर' 6 सितंबर को रिलीज हो रही है और इस फिल्म से साउथ के स्टार राम चरण बॉलीवुड में आगाज कर रहे हैं. देखें बबली बदमाश से तहलका मचाने वाली प्रियंका नए अंदाज में क्या गजब ढाती हैं.