बोस्टन में आयोजित 'एजुकेशन फर्स्ट' (इएफ) की 50वीं सालगिरह में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शामिल हुईं.
इस दौरान प्रियंका अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल
क्लिंटन, ब्रिटेन के पूर्व राष्ट्रपति गॉर्डन ब्राउन, एप्पल के को फाउंडर स्टीव वोजनिक और सोवियत यूनियन के पूर्व प्रेसिडेंट मिखैल ग्रोबचेव
और ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला राष्ट्रपति जूलिया गिलार्ड से मिली.
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने महिला शिक्षण के ऊपर भाषण दिया. यह भाषण 30 मिनट का रहा. भाषण के दौरान सवाल और जवाब का भी दौर चला. प्रियंका चोपड़ा के भाषण के बाद सभी ने खड़े होकर उनका तालियों के साथ अभिवादन किया. इस समारोह के लिए 2500 महेमान मौजूद रहे उनमे 'इएफ' के वर्ल्ड लीडर समेत उनके कर्मचारी, टीचर्स और स्टूडेंट मौजूद रहे.
प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे एक इंटरव्यू में कहा, 'यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मुझे यह मौका दिया गया और मैं इसके प्रति लोगों को जागृत भी कर रही हूं. यह काफी अच्छा रहा, हमने हमारे विचार शेयर किए. मैं बोस्टन में हाई स्कूल भी गई यह मेरे लिए बहुतत खास अनुभव रहा.'