प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें वे अपने स्पेशल फ्रेंड निक जोनस के साथ बेसबॉल मैच देखने स्टेडियम पहुंची हैं.
अमेरिका के एलए डोगर्स स्टेडियम में दोनों को बेसबॉल मैच देखते हुए पाया गया. प्रियंका और निक के अफेयर की खबरें कई दिनों से चर्चा में हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इसे महज अफवाह बताया गया है. लेकिन दोनों को फिर से साथ स्पॉट किए जाने के बाद इनके रिश्ते को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कुछ समय पहले दोनों पार्टी करते हुए नजर आए थे.
@priyankachopra and @nickjonas at the #Dodgers game today. 😍 pic.twitter.com/3J91P9phzq
— PC Style File (@fashionistapc) May 27, 2018
इस सीजन के बाद बंद हो जाएगा प्रियंका चोपड़ा का शो क्वांटिको
बता दें, निक जोनस अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. उनकी उम्र 25 साल है. प्रियंका से उनकी मुलाकात टीवी शो क्वांटिको के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद से दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है.
वहीं प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म भारत से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसमें उनके साथ सलमान खान, तब्बू और दिशा पाटनी हैं. फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्टर कर रहे हैं और यह अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
जब इंटरनेशनल मैग्जीन के एडिटर को प्रियंका ने कहा- 'Get Out...'
प्रियंका अंतिम बार 'जय गंगाजल' में नजर आई थीं. उसके बाद वो अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में बिजी हो गई थीं. उन्होंने 'बेवॉच' से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी हॉलीवुड फिल्म ''ए किड लाइक जेक'' और ''इजन्ट इट रोमांटिक'' रिलीज होगी.