प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पिछले साल दिसंबर में शाही शादी रचाई थी. अपनी वेडिंग सेरेमनी के बाद वे चार रिसेप्शन्स और हनीमून मना चुकी हैं. कुछ समय पहले ये इंटरनेशनल कपल लॉस एजेंलेस में अपनी फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो के साथ ही बिज़ी हो गया था. प्रियंका हॉलीवुड के कई लेट नाइट शोज़ में नजर आ चुकी हैं. वे हाल ही में एंडी कोहेन के शो वॉच व्हाट हैपेन्स लाइव विद एंडी कोहेन के शो पर नज़र आईं थी.
कोहेन ने प्रियंका से कई पर्सनल सवाल भी पूछे जिसमें एक सवाल ये भी था कि क्या निक से दूर होने पर वे उन्हें सेक्सी टेक्स्ट मेसेजेस भेजती हैं? इस सवाल पर प्रियंका ने हामी भरी. शो पर प्रियंका से ये भी पूछा गया कि क्या वे मेगन मॉर्केल के उनकी शादी को अटेंड ना करने से नाराज थी तो इस पर प्रियंका ने कहा - हे भगवान, ये बिल्कुल सच नहीं है. गौरतलब है कि प्रियंका भी मेगन के बेबी शॉवर में शामिल नहीं हुई थीं.
View this post on Instagram
Just look her hands 😍🌶🌹💏 #nickjonas #priyankachopra #myloves #herhands #niyanka #couplegoals💑
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने जोनस ब्रदर्स के साथ हाल ही में सकर्स नाम का सॉन्ग शूट किया था. इसके अलावा वे शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज़ पिंक की शूटिंग खत्म कर चुकी है. इस फिल्म में प्रियंका दूसरी बार फरहान अख्तर के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म में जायरा वसीम भी काम करती नजर आएंगी. गौरतलब है कि वे सलमान खान की फिल्म भारत का भी हिस्सा थीं लेकिन उन्होंने ऐन वक्त पर इस फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया था.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म से अलग होने के बाद प्रियंका और सलमान में तनातनी की खबरें भी आईं थी हालांकि सलमान के पिता सलीम खान ने साफ किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीज़ें होती रहती हैं और दोनों के बीच मनमुटाव नहीं है. इसके बाद फिल्म में कटरीना कैफ की एंट्री हुई थी.