scorecardresearch
 

घर से दूर होने पर निक को हॉट मेसेज भी भेजती हैं प्रियंका? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

कोहेन ने प्रियंका से कई पर्सनल सवाल भी पूछे जिसमें एक सवाल ये भी था कि क्या निक से दूर होने पर वे उन्हें साथ सेक्सी टेक्स्ट मेसेजेस भेजती हैं?

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पिछले साल दिसंबर में शाही शादी रचाई थी. अपनी वेडिंग सेरेमनी के बाद वे चार रिसेप्शन्स और हनीमून मना चुकी हैं. कुछ समय पहले ये इंटरनेशनल कपल लॉस एजेंलेस में अपनी फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो के साथ ही बिज़ी हो गया था. प्रियंका हॉलीवुड के कई लेट नाइट शोज़ में नजर आ चुकी हैं. वे हाल ही में एंडी कोहेन के शो वॉच व्हाट हैपेन्स लाइव विद एंडी कोहेन के शो पर नज़र आईं थी.

कोहेन ने प्रियंका से कई पर्सनल सवाल भी पूछे जिसमें एक सवाल ये भी था कि क्या निक से दूर होने पर वे उन्हें सेक्सी टेक्स्ट मेसेजेस भेजती हैं? इस सवाल पर प्रियंका ने हामी भरी. शो पर प्रियंका से ये भी पूछा गया कि क्या वे मेगन मॉर्केल के उनकी शादी को अटेंड ना करने से नाराज थी तो इस पर प्रियंका ने कहा - हे भगवान, ये बिल्कुल सच नहीं है. गौरतलब है कि प्रियंका भी मेगन के बेबी शॉवर में शामिल नहीं हुई थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Just look her hands 😍🌶🌹💏 #nickjonas #priyankachopra #myloves #herhands #niyanka #couplegoals💑

A post shared by Priyanka Chopra👸 Nick Jonas💏 (@nickpriyanka_jonas) on

View this post on Instagram

More pictures 🌹 @priyankachopra and @nickjonas at a Family wedding 🌹 #love #priyankachopra #nickjonas #couplegoals #relationship #bollywood #hollywood #love #likeit #loveit #desigirl #happygirl #happyboy #loveit #follow_me #liebe

A post shared by Priyanka and Nick Fan Page🌍❤️ (@nickyanka1) on

View this post on Instagram

@priyankachopra and @nickjonas at the Met Gala 2017 💕 #priyankachopra #nickjonas #nickyanka #PC #music #hollywood #bollywood #stars #love #relationshipgoals #relationship #sweeties #like #likeforfollow #likeforlikes #like #love

A post shared by Priyanka and Nick Fan Page🌍❤️ (@nickyanka1) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने जोनस ब्रदर्स के साथ हाल ही में सकर्स नाम का सॉन्ग शूट किया था. इसके अलावा वे शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज़ पिंक की शूटिंग खत्म कर चुकी है. इस फिल्म में प्रियंका दूसरी बार फरहान अख्तर के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म में जायरा वसीम भी काम करती नजर आएंगी. गौरतलब है कि वे सलमान खान की फिल्म भारत का भी हिस्सा थीं लेकिन उन्होंने ऐन वक्त पर इस फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया था.

Advertisement

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म से अलग होने के बाद प्रियंका और सलमान में तनातनी की खबरें भी आईं थी हालांकि सलमान के पिता सलीम खान ने साफ किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीज़ें होती रहती हैं और दोनों के बीच मनमुटाव नहीं है. इसके बाद फिल्म में कटरीना कैफ की एंट्री हुई थी.

Advertisement
Advertisement