प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और भूमि पेडनेकर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने निर्भया रेप मामले में SC के फैसले की सराहना की है. बॉलीवुड इंडस्ट्री ने साल 2012 में दिल्ली की एक युवती के साथ चलती बस में हुए गैंग रेप के चार दोषियों को फांसी की सजा बरकरार रखने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना की है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चारों दोषियों में से तीन दायर याचिकाएं खारिज कर दी हैं.
ये हैं निर्भया के 6 गुनहगार, 1 ने दी जान, दूसरा उम्र के चलते बचा, 4 को होगी फांसी
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने खुशी जताते हुए ट्वीट किए हैं. जानें सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले क्या लिखा सितारों ने.
प्रियंका चोपड़ा: न्याय में देरी हुई लेकिन अन्याय नहीं हुआ. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने इस गंभीर अपराध के दोषियों को मजबूत संदेश दिया है. अब न्याय हुआ. अब और निर्भयाएं नहीं होंगी.
Justice delayed but not denied... the Supreme Court of India sends out a strong signal to perpetrators of these heinous crimes. Now, justice for the rest, so that we have no more Nirbhayas #NirbhayaVerdict
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 9, 2018
अनुष्का शर्मा: उसका दर्द हम सभी में जीवित है. निर्भया पर फैसला.
Her pain lives in us all. #NirbhayaVerdict 🙏🏻
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) July 9, 2018
मनीषा कोइराला : सभी माएं निर्भया मामले की दुर्दशा को समझेंगी. यह फैसला भारतीय न्यायपालिका में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है. आओ सुरक्षित भविष्य की उम्मीद करें.
All the moms will understand the plight of #NirbhayaCase This decision reaffirms our faith in Indian judiciary.. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 Let’s hope for safer future pic.twitter.com/SzilAW4ath
— Manisha Koirala (@mkoirala) July 10, 2018
डायना पेंटी: अंत में न्याय हुआ और बहुत ही जरूरी मिसाल पेश की गई. निर्भया फैसला.
Finally, justice has been served and a much needed example has been set. #NirbhayaVerdict
— Diana Penty (@DianaPenty) July 9, 2018
भूमि पेडनेकर: एक बर्बर अपराध पर देश की भावनाओं के साथ मेरी भावनाएं भी हिलोरे मार रही थीं. आखिरकार न्याय हुआ.
For a crime as barbaric as it was, I'm one with the nation's emotion. Finally justice has been served. #NirbhayaVerdict
— bhumi pednekar (@psbhumi) July 9, 2018
कठुआ गैंगरेप पर भड़के सितारे, बोले- हिंदुस्तानी हूं, शर्मिंदा हूं
जानकारी के लिए बता दें इस गैंगरेप केस मामले में मुकेश (29), पवन गुप्ता (22) और विनय शर्मा (23) ने साल 2017 में ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई फांसी की सजा और दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा बरकारर रखने के खिलाफ सर्वोच्च अदालत में याचिका दार की थी. इसके इस गैंगरेप कांड के चौथे आरोपी अक्षय कुमार सिंह (31) ने याचिका दायर नहीं की थी.