scorecardresearch
 

दीपिका नहीं, इस बार भी प्रियंका बिखेरेंगी ऑस्कर में अपना जलवा

रविवार को लॉस एंजेलिस में ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हो रहा है. पिछली बार की तरह इस बार भी प्रियंका चोपड़ा इस अवॉर्ड समारोह का हिस्सा बनेंगी.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 89वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में शामिल होने की घोषणा की है. प्रियंका ने शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर मशहूर ब्रिटिश गायक मिक जैगर के साथ ली गई एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की.

पिता की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती- प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'योजना में बदलाव! हम आ गए ऑस्कर..मिक जैगर.ला ला लैंड.'

 

Change of plans ! Oscars here we come.. @mickjagger LA LA land...

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' से दुनिया भर में मशहूर हुईं प्रियंका इससे पहले पिछले साल बतौर प्रस्तुतकर्ता 88वें ऑस्कर समारोह में शामिल हो चुकी हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और प्रियंका चोपड़ा हुए इंटिमेट

पिछले साल लेबनान के डिजाइनर जुहैर मुराद द्वारा डिजाइन किए हुए ड्रेस को पहनकर लीव श्रीबर के साथ प्रियंका ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन का पुरस्कार प्रदान किया था. 89वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह रविवार रात को आयोजित होंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement