अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की ओर से 'वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' का पुरस्कार दिया जाएगा.
प्रियंका को फाउंडेशन की ओर से दूसरी बार पुरस्कार दिया जा रहा है. 2011 में 'सात खून माफ' के लिए भी उन्हें पुरस्कार मिला था.
So grateful.. The #DadasahebPhalkeAward is such an honour. #BajiraoMastani #blessed https://t.co/l6NU7yV3ba
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 9, 2016
147वीं दादासाहेब फाल्के जयंती के अवसर पर प्रियंका को सम्मानित किया जाएगा. 24 अप्रैल को मुंबई में एक समारोह में प्रियंका को सम्मानित किया जाएगा. प्रियंका चोपड़ा को 'बाजीराव मस्तानी' में निभाई काशीबाई की भूमिका के लिए ये इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है.