बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस वीकेंड व्हाइट हाउस करसपोंडेंट डिनर में शिरकत करेंगी. प्रियंका ने इस बात की पुष्टि ट्विटर के जरिए की है.
प्रियंका ने ट्विटर पर अपने एक फैन को जवाब देते हुए कहा, 'हां मैं हिस्सा लूंगी.'
Yes I will be attending @4_mejo https://t.co/CnhWjH3a2t
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 27, 2016
डिनर में विल स्मिथ, जाडा पिनकेट स्मिथ, केरी वाशिंगटन, शोंडा राइम्स, किम करदाशियां की मॉडल बहन केंडल जेनर समेत हॉलीवुड की अन्य नामचीन हस्तियां हिस्सा लेंगी.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रियंका को डिनर का न्योता भेजा था. ओबामा हर साल व्हाइट हाउस में डिनर का एक खास प्रोग्राम रखते हैं. बराक ओबामा और वॉशिंगटन में पहली महिला मिशेल ओबामा इस डिनर मेजबान होंगे.