प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए गई हैं. इस बार प्रियंका ने डांस का एकदम जुदा अंदाज अपनाया है. वे पहली बार कैबरे करती नजर आएंगी. फिल्म का नाम है 'गुंडे'. इसमें महारत हासिल करने के लिए उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है.
1970 के दशक का लुक देने के लिए फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने जबरदस्त मेहनत की है. लंबे समय बात किसी एक्ट्रेस को इस अंदाज में देखा जा सकेगा. फिल्म के टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब बारी कैबरे की है.
'गुंडे' के प्रवक्ता कहते हैं, “किसी फिल्म में कैबरे आए काफी समय गुजर गया है. प्रियंका ने बेहतरीन काम किया है. वैसे भी फिल्म 1970 के दशक की है तो यह इसमें सेट बैठता है.” फिल्म में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रियंका को दर्शकों को आहें भरने के लिए मजबूर करने की आदत पड़ गई है.