scorecardresearch
 

माधुरी दीक्षित संग पिंगा सॉन्ग को रीक्रिएट करेंगी प्रियंका चोपड़ा, लेकिन होगा ये ट्विस्ट

बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी कमबैक फिल्म द स्काई इस पिंक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म को हिट बनाने के लिए प्रियंका हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. रिलीज से पहले प्रियंका अब फिल्म को प्रमोट करने में जुट गई हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा
माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी कमबैक फिल्म द स्काई इस पिंक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म को हिट बनाने के लिए प्रियंका हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. रिलीज से पहले प्रियंका अब फिल्म को प्रमोट करने में जुट गई हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका जल्द ही कलर्स के पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगी. प्रियंका के साथ उनके को-स्टार फरहान अख्तर भी शो में शिरकत करेंगे. सबसे खास बात ये है कि डांस दीवाने के मंच पर प्रियंका बाजीराव मस्तानी फिल्म का अपना ब्लॉकबस्टर सॉन्ग पिंगा को रीक्रिएट करेंगी.

View this post on Instagram

#SareeNotSorry! Nuff said! Wearing the perfect drape for the perfect wedding... it’s my go-to for every special occasion! Thank you @sabyasachiofficial for flying down the six yards of love and big hug to @stylebyami for making it happen 💕 #AlwaysADesiGirl #ThrowbackThursday

Advertisement

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

पिंगा गाने पर प्रियंका अकेले नहीं बल्कि शो की जज और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ अपने सॉन्ग पर थिरकेंगी. वहीं, माधुरी दीक्षित के को-जज और डायरेक्टर शशांक खेतान फरहान अख्तर की मिमिकरी करते नजर आएंगे.

View this post on Instagram

Don’t forget to be awesome!

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

बता दें कि निक जोनस संग शादी के बाद प्रियंका की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. प्रियंका की बॉलीवुड में ये कमबैक फिल्म ऑडियंस को कितनी पसंद आती है ये देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement