प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में प्लानिंग बनाती दिख रही हैं. खबर है कि जल्द ही प्रियंका संजय लीला भंसाली की नई फिल्म साइन कर सकती हैं.
मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि वो 2017 में दो फिल्में करेंगी. जिसमें एक हॉलीवुड और दूसरी फिल्म बॉलीवुड की करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली जाने-माने गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसमें मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम का किरदार निभाने के लिए उन्होंने प्रियंका को अप्रोच किया है. इस फिल्म का नाम 'गुस्ताखियां' होगा, जिसमें प्रियंका का बेहद अहम रोल होगा और फिल्म में उनके अपोजिट दो एक्टर भी होंगे. इसके साथ भंसाली दो अन्य फिल्मों को प्रोड्यूज भी करेंगे.
सूत्रों का कहना है कि पिछले चार महीनों के दौरान प्रियंका बॉलिवुड के सात डायरेक्टरों से मुलाकात कर चुकी हैं और उनके साथ स्क्रिप्ट्स पर चर्चा कर चुकी हैं, मगर भंसाली के प्रोजेक्ट में प्रियंका भी काफी इंट्रेस्ट दिखा रही हैं. वह अगले हफ्ते भंसाली से फिर मिलेंगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फरवरी तक प्रियंका उनकी फिल्म साइन कर लेंगी.